scriptCrime: लखनऊ में एकतरफा प्यार बना खून की वजह: सिरफिरे ने युवती को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती | Crime: Obsessed Lover Shoots Girl Inside Her Home in Lucknow; Victim Battles for Life | Patrika News
लखनऊ

Crime: लखनऊ में एकतरफा प्यार बना खून की वजह: सिरफिरे ने युवती को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Crime In Lucknow: लखनऊ के पारा इलाके में एकतरफा प्यार की सनक ने खौफनाक रूप ले लिया। मोहल्ले की एक युवती को उसके घर में घुसकर गोली मार दी गई। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। युवती अस्पताल में भर्ती है।

लखनऊApr 10, 2025 / 03:36 pm

Ritesh Singh

Crime In Lucknow

Crime In Lucknow

Crime Lucknow: राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के हंस खेड़ा मोहल्ले में बुधवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। एकतरफा प्यार में अंधे युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 24 वर्षीय युवती प्रियंका यादव को उसके घर में घुसकर गोली मार दी। घटना रात क़रीब 11:45 बजे की है जब मोहल्ले की गलियों में लोग चैन की नींद की तैयारी कर रहे थे और अचानक एक चीख और गोली की आवाज ने सभी को चौंका दिया। युवती को गंभीर हालत में उसके परिजनों और स्थानीय युवक संदीप द्वारा तुरंत ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार गोली युवती के पेट में लगी है और ऑपरेशन जारी है। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में मौसम की तबाही: घनघोर अंधेरा, तेज़ तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट ने मचाया हड़कंप

कैसे हुआ हमला

जानकारी के अनुसार प्रियंका यादव अपने परिवार के साथ हंस खेड़ा क्षेत्र में रहती है। मोहल्ले में ही रहने वाला सतीश यादव उर्फ डैनी काफी समय से प्रियंका से एकतरफा प्रेम करता था। उसने कई बार प्रियंका से बात करने और नजदीक आने की कोशिश की लेकिन प्रियंका ने हमेशा उसे नजरअंदाज किया। माना जा रहा है कि सतीश को यह भी खल रहा था कि प्रियंका का सतीश के छोटे भाई संदीप से दोस्ताना व्यवहार था। इसी रंजिश के चलते सतीश के मन में बदले की भावना घर कर गई। बुधवार की रात सतीश अपने एक दोस्त के साथ बाइक से प्रियंका के घर पहुंचा। दरवाजा खटखटाने पर जैसे ही प्रियंका ने गेट खोला, सतीश ने तमंचा निकालकर सीधे उसके पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही प्रियंका ज़मीन पर गिर पड़ी और खून से लथपथ हो गई।
यह भी पढ़ें

Ansal API के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा: 38 करोड़ कैश, सोना और दस्तावेज जब्त, निवेशकों की रकम से हेराफेरी का शक

मोहल्ले में मची अफरा-तफरी

गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग घरों से निकलकर बाहर आए, तब तक आरोपी भाग चुके थे। प्रियंका के भाई और संदीप ने तत्काल उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सतीश की हरकतें पहले से ही संदिग्ध थीं। वह अक्सर मोहल्ले की गलियों में घूमता रहता था और प्रियंका के बारे में अजीब व्यवहार करता था। हालांकि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि वह ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा तोहफा: राज्य कर्मचारियों का डीए 2% बढ़ा, 16 लाख को सीधा फायदा

पुलिस ने शुरू की छानबीन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ट्रांसगोमती समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने प्रियंका के घर और आसपास के इलाके की गहन छानबीन की। कई चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन का पता चल सके। पारा थानाध्यक्ष का कहना है कि “हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
यह भी पढ़ें

 CM Yogi सख्त: तूफान और ओलावृष्टि से नुकसान पर तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश 

प्रियंका की हालत नाजुक

ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों के अनुसार गोली पेट में दाईं ओर लगी है जिससे आंतों को नुकसान पहुंचा है। ऑपरेशन जारी है और अगले 24 घंटे बेहद नाजुक माने जा रहे हैं। परिजन बेसुध हैं और सदमे में हैं। प्रियंका की मां ने रोते हुए कहा, “हमने किसी का क्या बिगाड़ा था? हमारी बेटी तो बस अपनी जिंदगी जी रही थी, ये कैसी दरिंदगी है?
यह भी पढ़ें

लखनऊ में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, गोमतीनगर-ताज होटल के पास जलभराव से हाहाकार 

प्रशासन और सरकार को चेतने की जरूरत, बोले लोग 

स्थानीय लोगों और महिला  संगठन की अध्यक्ष नीरा वर्षा  ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। मोहल्ले में सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की जा रही है। सरकार को भी चाहिए कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए और एकतरफा प्रेम जैसे मामलों को भी गंभीरता से लेकर समय रहते कार्रवाई करे। हाईकोर्ट की अधिवक्ता नीलम शर्मा ने कहा कि  इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एकतरफा प्यार कैसे लोगों को अंधा बना देता है। जब चाहत हद से गुजर जाती है तो वह जुनून बन जाती है और वही जुनून किसी की ज़िंदगी लील जाता है। इसके लिए सभी को सावधान रहने की जरुरत हैं।  

Hindi News / Lucknow / Crime: लखनऊ में एकतरफा प्यार बना खून की वजह: सिरफिरे ने युवती को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो