GPT-4o: Ghibli क्या है?

इसे भी पढ़ें- OpenAI ने लॉन्च किया GPT-4.5, अब तक का सबसे एडवांस्ड AI लैंग्वेज मॉडल
GPT-4o: नया इमेज जेनरेशन टूल
असल में, यह नया ट्रेंड OpenAI के GPT-4o मॉडल के कारण संभव हुआ है। इस नए इन-बिल्ट इमेज जेनरेशन टूल (Ghibli Image) के जरिए यूजर्स स्टिकर, साइनबोर्ड, मीम्स और फोटोरियलिस्टिक इमेज तक बना सकते हैं। OpenAI ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा था, “यह नटिव मल्टीमॉडल मॉडल उपयोगी और बहुमूल्य इमेज जेनरेशन को अनलॉक करता है, जो सटीक, वास्तविक और फोटोरियलिस्टिक आउटपुट देने में सक्षम है।OpenAI के CEO Sam Altman ने भी बनाई इमेज

अब आप भी बना सकते हैं Ghibli इमेज

कोई भी इमेज चुनें जिसे आप Ghibli-स्टाइल में बदलना चाहते हैं। GPT-4o मॉडल को यह प्रॉम्प्ट दें: “इस इमेज का Studio Ghibli वर्जन बनाओ।” अब आपकी Ghibli-स्टाइल इमेज तैयार है। इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और इस ट्रेंड का हिस्सा बनें।
इसे भी पढ़ें- आपकी सैलरी दोगुनी कर सकती है ये 5 फ्री IIT कोर्स