scriptवैलेंटाइन वीक 2024: रोज़ डे से हुई प्यार की शुरुआत, क्या है इन सातों दिनों का महत्व | Patrika News
लाइफस्टाइल

वैलेंटाइन वीक 2024: रोज़ डे से हुई प्यार की शुरुआत, क्या है इन सातों दिनों का महत्व

7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले प्यार के इस मौसम को वैलेंटाइन वीक या फिर लव वीक कहते हैं। 7 से 14 फरवरी, हर एक दिन बेहद ही खास बात के लिए महत्वपूर्ण है, रोज़ डे से शुरू होकर ये दिन वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है।

Feb 08, 2024 / 04:42 pm

Manoj Kumar

valentine-day.jpg
1/9

 

वैलेंटाइन वीक


7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले प्यार के इस मौसम को वैलेंटाइन वीक या फिर लव वीक कहते हैं। 7 से 14 फरवरी, हर एक दिन बेहद ही खास बात के लिए महत्वपूर्ण है, रोज़ डे से शुरू होकर ये दिन वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है। इन सातों दिन आप जिससे भी प्यार करते हैं, भले ही वो परिवार का कोई सदस्य है, दोस्त या फिर उससे भी खास, आप इन दिनों उनसे अलग अलग तरीके से प्यार का इजहार कर सकते हैं।

 

teddy-day.jpg
2/9

 

रोज़ डे

 

इस सप्ताह की शुरुआत रोज़ डे, गुलाब से होती है, 7 फरवरी को लाल गुलाब देकर आप प्रेम का आगाज कर सकते हैं। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब के गुलदस्ते देकर प्यार का इजहार करते हैं।

promise-day.jpg
3/9

 

प्यार के इजहार का दिन 8 फरवरी

 

आज के दिन प्यार का इजहार करने के लिए खास है, इस दिन अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो वो आपके प्यार को ठुकरा नहीं पाएगा

rose-day.jpg
4/9

 

चॉकलेट डे

 

9 फरवरी चॉकलेट डे है, इसका मतलब प्यार की मिठास को दर्शाना है, कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर प्यार जाहिर करते हैं,

hug-day.jpg
5/9

 

टेडी डे

 

10 फरवरी टेडी डे जो बहुत ही प्यारा होता है, इस दिन आप प्यार करने वालों को टेडी देकर प्यार जता सकते हैं

choclate-day.jpg
6/9

प्रॉमिस डे

11 फरवरी प्रॉमिस डे के दिन प्यार करने वाले एक दूसरे से वादा करते हैं साथ निभाने का, दो दिलों के बीच एक बंधन बांधने का।

hug-day.jpg
7/9

हग डे
12 फरवरी का दिन हग डे है, इस दिन आप एक दूसरे को गले लगा सकते हैं, एक आम सा हग आपके प्यार और रिश्ते को बढ़ा सकता है, मेंटल हेल्थ के लिए भी यह बहुत ही उपयोगी है

kiss-day.jpg
8/9

किस डे

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है, ये दिन बहुत ही खास है जब आपके प्यार पर मुहर लग जाती है।

valentine-day.jpg
9/9

वैलेंटाइन डे
इस वीक का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है इस दिन कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते हैं, गिफ्ट्स देते हैं, प्यार भरे पल साथ बिताते हैं और साथ रहने का वादा भी करते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Lifestyle News / वैलेंटाइन वीक 2024: रोज़ डे से हुई प्यार की शुरुआत, क्या है इन सातों दिनों का महत्व

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.