Kunal Kamra कहां के रहने वाले हैं?
कुणाल कामरा मुंबई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को माहिम, मुंबई में हुआ था। कुणाल की पढ़ाई लिखाई भी मुंबई से हुई है। साथ ही इनके फिल्मी करियर की शुरुआत भी यहीं से हुई और बाद में, ये कॉमेडी की ओर आ गए।
कुणाल कामरा करियर और एजुकेशन
कुणाल कामरा ने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन के लिए गए लेकिन दूसरे ही साल में पढ़ाई छोड़ दी थी। क्योंकि, कुणाल का काम क्रिएटिव वर्क में लगता था ऐसे में कॉमर्स की पढ़ाई में मन नहीं लगा। पढ़ाई छोड़ने के बाद MTV में इंटर्नशीप किए। इसके बाद वो प्रसून पांडे के ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस कॉर्कोइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट का काम करीब 11 साल तक किए। इसके बाद ये नौकरी छोड़ी और फिर 2017 में कॉमेडी की ओर आए व यू-ट्यूब पर उनका शो ‘Shut Up Ya Kunal’ आया। इस शो से कुणाल को पहचान मिली।कुणाल कामरा यूट्यूब से कितना कमा लेते हैं?
कुणाल कामरा साल 2017 से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक यानी मार्च 2025 तक उनके करीब 2.49M सब्सक्राइबर हैं। youtubers.me (यूट्यूब क्रिएटर्स की कमाई का आकलन करता है), इस वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक, इनकी कमाई अनुमानत: प्रति माह 50 हजार कमा लेते हैं। हालांकि, ये कमाई वीडियो व व्यूज पर निर्भर करती है। इसलिए ये कमाई घट या बढ़ भी सकती है।कुणाल कामरा के शो की टिकट के दाम
कुणाल कामर यूट्यूब के अलावा शो करते हैं। इनके शो भी हाउसफुल रहते हैं। ऑनलाइन टिकट के दाम शहर के हिसाब से तय होते हैं। एक टिकट कम से कम 300 रुपए और 1000 रुपए तक बिकती है। इसके अलावा प्राइवेट शो, एड, स्पॉन्सरशिप आदि से भी लाखों में कमाई कर लेते हैं।कुणाल कामरा की संपत्ति
कुणाल कामरा की संपत्ति की बात करें तो अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स ये करीब 5-7 करोड़ रुपए बताई है। इनके शो व सोशल मीडिया से कमाई का आकलन करते हुए youtubers.me ने बताया है कि इनकी अनुमानित संपत्ति 6 करोड़ या इससे कम है।कुणाल कामरा कार व घर
कुणाल कामरा के पास कुछ महंगी कार हैं। इसके अलावा उनका खुद का मुंबई में आलीशान घर भी है। साथ ही कुणाल को घूमना-फिरना, स्ट्रीट फूड पसंद हैं। ये डॉग लवर भी हैं। ये भी पढ़िए- अंतरिक्ष में कैसे जीते हैं एस्ट्रोनॉट, क्या खाते-पीते हैं, बाथरूम कहां जाते हैं, Sunita Williams ने ये सब खाया