scriptAlmond milk vs cashew milk: ग्लोइंग स्किन के लिए बेहतर क्या? बादाम का दूध या काजू | Almond milk vs cashew milk What is better for glowing skin | Patrika News
लाइफस्टाइल

Almond milk vs cashew milk: ग्लोइंग स्किन के लिए बेहतर क्या? बादाम का दूध या काजू

Almond milk vs cashew milk: क्या बादाम का दूध आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देता है, या काजू का दूध? आइए जानते हैं कि आखिर कौन सा आपकी त्वचा को जवां और ग्लोइंग बना सकता है।

भारतApr 15, 2025 / 09:53 am

MEGHA ROY

What is better for glowing skin? almond milk or cashew

What is better for glowing skin? almond milk or cashew

Almond milk vs cashew milk: आजकल हर कोई नैचुरल ग्लो पाने की तलाश में है, और इसके लिए हम अक्सर अपनी डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में ड्राई फ्रूट्स में जैसे बादाम और काजू न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि आपकी त्वचा को भी निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन सवाल यह है कि जब बात स्किन ग्लो की हो, तो इन दोनों में से कौन सा विकल्प ज्यादा असरदार है? आइए जानते हैं।

बादाम के त्वचा के लिए फायदे(Benefits of almonds for the skin)

विटामिन E का स्रोत: बादाम का दूध विटामिन E से भरपूर होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह त्वचा को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और यूवी रेज के नुकसान से बचाता है, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है और वह मुलायम एवं ग्लोइंग दिखाई देती है।

एंटी-एजिंग गुण: बादाम में पाए जाने वाले ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड, मैग्नीशियम, और डाइटरी फाइबर त्वचा की उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करते हैं और त्वचा में निखार बनाए रखते हैं।

पोषक तत्वों से भरपूर: इसमें आयरन, पोटैशियम, जिंक और विटामिन B समूह के पोषक तत्व जैसे नियासिन, थायमिन और फोलेट भी होते हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे त्वचा यंग और चमकदार दिखती है।

काजू दूध के त्वचा के लिए फायदे (Benefits of cashew milk for the skin)

खनिजों से भरपूर: काजू का दूध कॉपर और जिंक जैसे खनिजों से भरपूर होता है, जो कोलेजन उत्पादन में मदद करते हैं और त्वचा को पोषण देते हैं।

एंटी-एजिंग गुण: काजू में मौजूद विटामिन E, मैग्नीशियम और मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स त्वचा की उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा में निखार आता है।
इसे भी पढ़ें- कॉकरोच मिल्क, गाय-भैंस के दूध से बढ़िया कैसे है

उपयोग का तरीका (Method of Use)

बादाम का दूध फेस पैक (Almond milk face pack)

-दो से चार बादामों को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
-सुबह इन भीगे हुए बादामों का छिलका उतारकर उन्हें दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद के साथ बारीक पीस लें।
-इस मिश्रण को चेहरे पर समान रूप से लगाएं और आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें।

काजू का दूध फेस पैक(Cashew milk face pack)

-8-10 काजू को दूध में भिगोकर आधे घंटे के लिए रख दें।
-भीगे हुए काजू को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं।
-इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें।

किसका उपयोग है सबसे बेहतर? (Whose use is the best Almond milk vs cashew milk)

त्वचा की चमक और स्वास्थ्य के लिए बादाम का दूध अधिक फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें विटामिन E, ओमेगा-3, ओमेगा-6, मैग्नीशियम और डाइटरी फाइबर जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि, काजू का दूध भी त्वचा के लिए लाभकारी है, इसलिए आप दोनों का सेवन अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Almond milk vs cashew milk: ग्लोइंग स्किन के लिए बेहतर क्या? बादाम का दूध या काजू

ट्रेंडिंग वीडियो