script200MP कैमरा! 100W चार्जिंग के साथ इसी महीने आ रहा Vivo X200 Ultra, जानिए डिटेल्स | Vivo X200 Ultra X200s launch date specs leak | Patrika News
टेक्नोलॉजी

200MP कैमरा! 100W चार्जिंग के साथ इसी महीने आ रहा Vivo X200 Ultra, जानिए डिटेल्स

Vivo X200 Ultra और X200s 21 अप्रैल को लॉन्च होंगे। जानिए इन स्मार्टफोन्स के कैमरा, फीचर्स, डिस्प्ले और प्रोसेसर से जुड़ी लीक जानकारी।

भारतApr 07, 2025 / 11:07 am

Rahul Yadav

Vivo X200 Ultra
Vivo अपनी प्रीमियम X200 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स Vivo X200 Ultra और Vivo X200s को लॉन्च करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों डिवाइसेज को 21 अप्रैल को चीन में पेश किया जाएगा। टिपस्टर अभिषेक यादव ने X (पहले ट्विटर) पर इस लॉन्च डेट से जुड़ा एक टीजर वीडियो और फोन का हैंड्स-ऑन वीडियो शेयर किया है, जिसमें X200 Ultra के डिजाइन और कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिलती है।

Vivo X200 Ultra: कैमरा और डिजाइन में बड़ा बदलाव

लीक वीडियो के अनुसार, Vivo X200 Ultra में बड़ा रियर कैमरा मॉड्यूल होगा और इसमें 1/1.28 इंच से लेकर 1/1.4 इंच तक के सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें 200MP टेलीफोटो सेंसर भी शामिल कर सकती है। फोन के बैक पैनल को टेक्सचर्ड फिनिश के साथ लाया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले और राइट साइड पर एक डेडिकेटेड कैमरा बटन भी देखने को मिलेगा।

डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी डिटेल्स

X200 Ultra में 6.82-इंच का BOE LTPO क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा जो 2K रेजोल्यूशनऔर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 4 (एलीट) प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 6000mAh से ज्यादा बैटरी और 90W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। यह डिवाइस IP68/IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग से भी लैस होगा।
ये भी पढ़ें- Vivo V50e 5G की कीमत लीक! 10 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च, क्या है खास?

X200s भी इसी दिन होगा लॉन्च

इवेंट में Vivo X200 Ultra के साथ-साथ Vivo X200s को भी लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Lavender, Mint Blue, Black और White कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें 6.6 इंच का 1.5K BOE Q10 AMOLED डिस्प्ले होगा और यह Dimensity 9400+ चिपसेट पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP के तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे। इसकी बैटरी भी 6000mAh से ज्यादा की होगी और 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo के अन्य डिवाइस भी होंगे पेश

21 अप्रैल को कंपनी अपने दो टैबलेट Vivo Pad 5 Pro और Pad SE, और एक स्मार्टवॉच Vivo Watch 5 को भी लॉन्च करने जा रही है।

Hindi News / Technology / 200MP कैमरा! 100W चार्जिंग के साथ इसी महीने आ रहा Vivo X200 Ultra, जानिए डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो