WhatsApp: कैसा होगा यह फीचर?
नए फीचर में ऐप की सेटिंग्स में एक अलग सेक्शन जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स को तीन अलग-अलग टॉगल दिखाई देंगे। जिसमें Emoji, Stickers और GIFs शामिल है। ये टॉगल यूजर को यह सुविधा देंगे कि वे किस एनिमेटेड कंटेंट को एक्टिव या इनएक्टिव रखना चाहते हैं।WhatsApp New Feature: एनिमेटेड इमोजी हुआ है पेश
हाल ही में WhatsApp में एनिमेटेड इमोजी पेश किए गए हैं। नए टॉगल की मदद से यूजर्स तय कर पाएंगे कि वे इमोजी को एनिमेटेड रूप में देखना चाहते हैं या स्थिर रूप में। वहीं स्टिकर्स के लिए भी यूजर्स को कंट्रोल मिलेगा कि वे स्टिकर अपने आप चलते रहें या केवल टैप करने पर ही एनिमेट हो। उसके अलावा इस विकल्प से यूजर्स GIFs को ऑटो-प्ले होने से रोक सकते हैं। यदि यह ऑप्शन ऑन नहीं किया गया है, तो GIF तब तक स्थिर रहेगा जब तक यूजर उसे टैप नहीं करता।
WhatsApp: साधारण इंटरफेस पसंद करने वालों के लिए बढ़िया ऑप्शन
यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है जो WhatsApp का एक साधारण इंटरफेस पसंद करते हैं। फिलहाल, यह सुविधा बीटा यूजर्स के लिए सीमित रूप से जारी की गई है, लेकिन आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में उपलब्ध कराया जा सकता है।