scriptJio IPL Recharge के टक्कर में Airtel लाया नया प्लान, JioHotstar तीन माह के लिए Free | Airtel Launched Special IPL Plan 451 Rupees data and JioHotstar subscription free for 3 months | Patrika News
टेक्नोलॉजी

Jio IPL Recharge के टक्कर में Airtel लाया नया प्लान, JioHotstar तीन माह के लिए Free

Airtel 451 Rs Recharge: एयरटेल के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी है। एयरटेल ने 451 रुपए का प्लान लॉन्च किया है जिसमें जियोहॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (JioHotstar Free subscription) मिल रहा है।

भारतApr 16, 2025 / 03:10 pm

Ravi Gupta

Airtel 451 Rs Recharge, Airtel new recharge, Jiohotstar free, IPL recharge plan,

Airtel 451 Rs Recharge

Airtel 451 Rs Recharge: अब एयरटेल यूजर्स के लिए IPL का नया रिचार्ज आया है। अब करीब 38 करोड़ एयरटेल यूजर्स Airtel IPL Recharge के साथ आईपीएल मैच का आनंद ले पाएंगे। एयरटेल ने 451 रुपए का प्लान लॉन्च किया है जिसमें जियोहॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (JioHotstar Free subscription) मिल रहा है। इस रिचार्ज प्लान के साथ अब एयरटेल यूजर्स आईपीएल मैच का आनंद ले पाएंगे।

एयरटेल का 451 रुपए का रिचार्ज (Airtel 451 Rs Recharge)

बताया जा रहा है कि एयरटेल ने अपने करोड़ों यूजर्स को ओटीटी का आनंद देने के लिए ये 451 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ जियोहॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। ये मनोरंजन के हिसाब से बेहतर प्लान बताया जा रहा है।

एयरटेल 451 रुपए के प्लान में क्या मिलेगा? (Airtel 451 Rs Recharge Benefits)

अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करने की सोच रहे हैं तो एक बार इसके फीचर्स देख लें। इस बात का ध्यान रखें। ये पूरे 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें एयरटेल ग्राहकों को 30 दिन के लिए 50GB डेटा मिलता है। साथ ही वहीं इसमें ओटीटी स्ट्रीमिंग के साथ-साथ एयरटेल यूजर्स को 3 महीने के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। ध्यान दें, एयरटेल (Airtel) का 451 रुपये का रिचार्ज प्लान एक डेटा वाउचर प्लान है। अगर आपके पास पहले से कोई एक्टिव प्लान है तभी ये वर्क करेगा।
ये भी पढ़ें- गर्मी में मोबाइल फटने का खतरा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां?

Airtel 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

इससे पहले Airtel 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लेकर आया था। इसमें अब अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 900 SMS शामिल हैं। साथ ही 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर फ्री कॉन्टेंट, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स शामिल हैं।
इसी तरह आप स्मार्टफोन, सोशल मीडिया अपडेट्स, लैपटॉप से जुड़ी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो पत्रिका के टेक न्यूज (Tech News) सेक्शन पर जाएं। वहां पर आपको इस तरह की टेक की खबरें मिलेंगी।

Hindi News / Technology / Jio IPL Recharge के टक्कर में Airtel लाया नया प्लान, JioHotstar तीन माह के लिए Free

ट्रेंडिंग वीडियो