scriptYogi Aid Blind Family: दृष्टिहीन बेटियों की भूख पर पिघला योगी का दिल, अफसरों संग पहुंची राहत-सरकार बनी गरीब परिवार का सहारा | Yogi Adityanath Brings Relief to Blind Daughters' Family in Lakhimpur Kheri | Patrika News
लखीमपुर खेरी

Yogi Aid Blind Family: दृष्टिहीन बेटियों की भूख पर पिघला योगी का दिल, अफसरों संग पहुंची राहत-सरकार बनी गरीब परिवार का सहारा

Yogi Adityanath: लखीमपुर खीरी में दृष्टिहीन बेटियों के परिवार की बेबसी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए स्वयं संज्ञान लिया। अफसरों को तुरंत मौके पर भेजकर राहत सामग्री पहुंचाई गई और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्यवाही भी शुरू कराई गई।

लखीमपुर खेरीApr 19, 2025 / 10:25 pm

Ritesh Singh

अफसर पहुंचे घर, जरूरतमंद परिवार को मिला राहत का सामान

अफसर पहुंचे घर, जरूरतमंद परिवार को मिला राहत का सामान

Yogi Aid Blind Family Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के मोहल्ला हानिया टोला में एक गरीब परिवार की भूख, लाचारी और बेबसी की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं, तो पूरे प्रदेश का दिल दहल गया। लेकिन इससे पहले कि मामला और गंभीर होता, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निर्देश दिए कि परिवार को तुरंत राहत पहुंचाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वे भविष्य में भी किसी तरह की परेशानी में न रहें।
यह भी पढ़ें

वृद्धावस्था पेंशन योजना का महा वेरिफिकेशन शुरू: मृतक और अपात्र होंगे बाहर, पात्रों को मिलेगा अधिकार

वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों में प्रशासन सक्रिय हो गया। डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार, लेखपाल और अन्य अधिकारियों की टीम प्रताप नामक व्यक्ति के घर पहुंची, जहां उन्होंने आवश्यक राहत सामग्री दी। परिवार की स्थिति देखकर अधिकारियों की आंखें नम हो गईं। वहां मौजूद दो दृष्टिहीन बेटियां सोनी और मोनी अपनी बहनों और भाइयों के साथ कठिन हालातों में जीवन गुजार रही थीं।

सीएम के निर्देश पर चला राहत कार्य

प्रताप का परिवार बेहद गरीब है। दो बेटियां दृष्टिहीन हैं, मां का देहांत हो चुका है और पिता मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह बच्चों को पालने की कोशिश कर रहे थे। मगर दो वक्त की रोटी भी मयस्सर नहीं थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जो राहत सामग्री दी गई, उसमें चावल, आटा, दाल, आलू, प्याज, टमाटर, तेल, नमक और मसाले शामिल थे।
यह भी पढ़ें

आंधी-तूफान और ओलावृष्टि ने यूपी के कई जिलों में मचाई तबाही, लखनऊ में सैकड़ों पेड़ गिरे, फसलों को भारी नुकसान

मदद की इस सूची में शामिल थे:

  • 15 किलो चावल
  • 15 किलो आटा
  • 10 किलो आलू
  • 02 किलो प्याज
  • 01 किलो टमाटर
  • 01 लीटर सरसों का तेल
  • 01 किलो नमक
  • मसालों और हल्दी के पैकेट
  • 03 किलो अरहर दाल

सरकारी योजनाओं से जोड़े जाने की प्रक्रिया प्रारंभ

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस परिवार को न केवल तुरंत राहत पहुंचाई गई है, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसमें राशन कार्ड, दिव्यांग सहायता योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुफ्त बिजली कनेक्शन जैसी योजनाएं शामिल हैं।

प्रशासन की तत्परता बनी चर्चा का विषय

इस घटना के बाद पूरे राज्य में प्रशासन की तत्परता की सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग सीएम योगी के मानवीय संवेदनशीलता की प्रशंसा कर रहे हैं। प्रताप ने कहा, “कभी नहीं सोचा था कि हमारी आवाज इतनी दूर तक पहुंचेगी। आज मुझे लग रहा है कि सरकार सच में गरीबों के साथ है।”
यह भी पढ़ें

अक्षय तृतीया से पहले सोना-चांदी की कीमतों में बंपर तेजी, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

सीएम योगी की जनसरोकारों में तत्परता

यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर आई किसी जानकारी पर इतनी जल्दी कार्रवाई की हो। इससे पहले भी वे कई बार ऐसे मामलों में व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेकर पीड़ितों तक मदद पहुंचा चुके हैं। यह उनकी जनसरोकारों को लेकर प्रतिबद्धता और प्रशासनिक कुशलता का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें

UP CM Yogi ने दिए आपदा राहत कार्यों में तत्परता के निर्देश, गेहूं की फसल के संरक्षण और राहत वितरण पर विशेष जोर 

योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए टीम तैयार

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अब प्रताप के परिवार की स्थायी सहायता के लिए एक टीम बनाई गई है, जो इस परिवार के दस्तावेजों की पूर्ति कर उन्हें योजनाओं में सम्मिलित करेगी। इसके अलावा दृष्टिहीन बेटियों के लिए विशेष स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Yogi Aid Blind Family: दृष्टिहीन बेटियों की भूख पर पिघला योगी का दिल, अफसरों संग पहुंची राहत-सरकार बनी गरीब परिवार का सहारा

ट्रेंडिंग वीडियो