script17 दिन बाद जिंदगी की जंग हारी नाबालिग छात्रा, शादी के लिए क्लास्मेट बना रहा था दबाव, परेशान होकर खुदको लगा ली थी आग | Troubled By Classmate's Threats For Marriage 16-Year-Old Girl Died By And Set Herself On Fire | Patrika News
कोटा

17 दिन बाद जिंदगी की जंग हारी नाबालिग छात्रा, शादी के लिए क्लास्मेट बना रहा था दबाव, परेशान होकर खुदको लगा ली थी आग

Class 11 Student Poured Diesel And Set Herself On Fire Died: घटना 8 फरवरी को हुई थी, जिसके बाद छात्रा को कस्बे के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया था। बर्न वार्ड में 17 दिनों तक इलाज के बाद मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।

कोटाFeb 27, 2025 / 12:18 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota Crime News: कोटा ग्रामीण जिले के एक थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। यह कदम उसने क्लासमेट से मिली धमकियों के कारण उठाया था। घटना 8 फरवरी को हुई थी, जिसके बाद छात्रा को कस्बे के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया था। बर्न वार्ड में 17 दिनों तक इलाज के बाद मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।

छात्रा के परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाला एक नाबालिग लड़का उसे लगातार परेशान कर रहा था। 7 फरवरी को उसने छात्रा को धमकी दी थी कि अगर उसने शादी से इनकार किया तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद आरोपी उसके घर भी पहुंचा और डराया-धमकाया। इससे आहत होकर छात्रा ने अगले दिन खुद को आग लगा ली।
यह भी पढ़ें

शादी करने के लिए परेशान करता था क्लासमेट, घर पर आकर भी धमकाया, फिर मां नहाने गई तो बेटी ने उठाया ऐसा कदम

पुलिस जांच जारी

थाना प्रभारी संदीप विश्नोई ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर 8 फरवरी को मामला दर्ज किया था। आरोपी लड़का भी नाबालिग है और दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे। घटना से बाद आरोपी ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी। छात्रा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Kota / 17 दिन बाद जिंदगी की जंग हारी नाबालिग छात्रा, शादी के लिए क्लास्मेट बना रहा था दबाव, परेशान होकर खुदको लगा ली थी आग

ट्रेंडिंग वीडियो