एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पेपर पैटर्न को देखते हुए हजारों विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। आरयूएचएस-जयपुर के प्रारंभिक निर्णय के अनुसार उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश नीट-यूजी-2025 की मेरिट-सूची के आधार पर देने का निर्णय लिया गया था। यदि ऐसा होता तो राजस्थान के इन विद्यार्थियों को 11वीं एवं 12वीं-सीबीएसई बोर्ड सिलेबस के आधार पर नीट-यूजी-2025 परीक्षा में समिलित होना पड़ता, किंतु आरयूएचएस-जयपुर ने अपने इस निर्णय को विद्यार्थी विरोध के कारण बदल लिया।
विद्यार्थियों का विरोध स्वाभाविक भी था क्योंकि यदि तुलना की जाए तो निश्चित तौर पर आरयूएचएस-सीयूईटी-2025 का सिलेबस, प्रश्नों की संया, परीक्षा का समय अंतराल, मार्किंग पैटर्न सभी कुछ नीट-यूजी-2025 से पूर्णतया भिन्न है। उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को आरयूएचएस-सीयूईटी-2025 के लिए ऑनलाइन-आवेदन करना होगा। ऑनलाइन-आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रेल तक जारी रहेगी। प्रवेश परीक्षा आयोजन 25 मई को किया जाएगा।
आरयूएचएस-सीयूईटी-2025 प्रवेश परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार होगा
1. प्रश्नों की संख्या, प्रकार एवं विषयवार वितरण : 100-वस्तुनिष्ठ प्रश्न
फिजिक्स-33 प्रश्न केमिस्ट्री-33 प्रश्न
बायोलॉजी/मैथमेटिक्स-34 प्रश्न
2.पूर्णांक-100, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
3. परीक्षा-समय : 120-मिनट
4. परीक्षा का आयोजन पेन-पेपर मोड पर हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में होगा
5. आरयूएचएस-सीयूईटी सिलेबस : राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा के फिजिक्स,केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा मैथमेटिक्स के सिलेबस अनुसार।