कोटा. शहर रविवार को वैशाखी पर्व की खुशियों से सरोबार हो गया। खालसा पंथ के स्थापना दिवस पर गुरुद्वारों में विशेष आयोजन हुए। बूंदी रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में मुय आयोजन हुआ। गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब के मुय जत्थेदार बाबा लक्खा सिंह, बाबा बलविंदर सिंह के सान्निध्य में गुरुद्वारा परिसर में दीवान सजाया गया। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, उन्होंने गुरुग्रन्थ साहिब के समुख मत्था टेका व कीर्तन का आनंद लिया।
कोटा•Apr 14, 2025 / 06:57 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / ReligiousEvent : गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब में हर्षोल्लास से मनाया वैशाखी पर्व