5 मिनट देर से पहुंचने वालों को भी नहीं मिली एंट्री
सेंटर पर जो 5 मिनट भी देरी से पहुंचा, उसे एंट्री नहीं मिली। परीक्षार्थियों ने खूब मिन्नतें भी कीं, लेकिन गेट क्लोज होने के बाद किसी को एंट्री नहीं मिली। गेट बंद होने के बाद कोई हाथ जोड़कर गुहार लगाता नजर आया तो कोई मिन्नतें करता रहा, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली।
REET: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें, देखें सेंटर की तस्वीरें
यहां एंट्री गेट को लेकर हुई गफलत
सीकर के कल्याण कॉलेज और कल्याण स्कूल के परीक्षा केंद्र पर एंट्री गेट को लेकर परीक्षार्थियों में गलतफहमी हो गई। जिसके कारण कई परीक्षार्थी लेट पहुंचे और उन्हें एंट्री नहीं मिली। क्योंकि दोनों बिल्डिंग आस-पास हैं और इनके दो दरवाजे हैं। ऐसे में कॉलेज में जिनका सेंटर था, वे स्कूल पहुंच गए और स्कूल वाले कॉलेज।