दरअसल इलाके में रहने वाले 20 साल के एक युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला कि वह घर में अकेला था। उसने मजाक ही मजाक में प्राईवेट पार्ट में खीरा ड़ाल लिया। इस कारण उसे तेज दर्द हुआ और खीरे का एक हिस्सा टूट गया। कुछ देर बाद वह दर्द से कराहने लगा और बाद में अपने भाई को फोन किया।
भाई उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया और वहां पर जब डॉक्टर्स को घटना का पता चला तो वे भी दंग रह गए। डॉक्टर्स ने कहा कि खीरे का टूटा हिस्सा आंत के नजदीक फंस गया है। फिलहाल दवाईयां दी गई है और जांच की जा रही है। सर्जरी करने की नौबत है। इस घटना से हर कोई हैरान है।