मृतक के पास मिला अटरू से कोटा का टिकट
रानपुर सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि मृतक के पास से अटरू से कोटा का टिकट मिला है, जबकि वह झालावाड़ जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि गंगाराम की टीटी से बहस हुई थी और इसी के डर से उसने जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बेटा बोला- उतरने नहीं दिया, मारपीट करते रहे
मृतक गंगाराम (65) के बेटे चंद्रप्रकाश साहू ने आरोप लगाया है कि उनके पिता बुधवार को अटरू से कोटा तक का टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे।
कोटा जंक्शन पहुंचने के बाद वे कोटा-झालावाड़ मेमो ट्रेन में डकनिया स्टेशन तक जाने के लिए चढ़ गए। इस दौरान टिकट निरीक्षक (टीटी) ने टिकट की जांच की और गंगाराम को कोटा से आगे बिना टिकट यात्रा करने का आरोप लगाकर विवाद शुरू कर दिया।
चंद्रप्रकाश ने बताया कि टीटी ने उनके पिता से बहस की और फिर धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। ट्रेन में गंगाराम का एक रिश्तेदार भी मौजूद था, जिसने टीटी से उन्हें छोड़ने की गुजारिश की, लेकिन टीटी नहीं माना। रिश्तेदार डकनिया स्टेशन पर उतर गया लेकिन टीटी ने गंगाराम को नहीं उतरने दिया और रामगंजमंडी स्टेशन पर कार्रवाई की बात कही। इस घटना की जानकारी रिश्तेदार ने चंद्रप्रकाश को दी। इसपर उसने अपने पिता को फोन किया, जहां गंगाराम ने बताया कि तीन टीटी उनसे मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद उनका फोन कट गया और दोबारा संपर्क नहीं हो सका। रात 12 बजे रानपुर थाने से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर गंगाराम का शव मिला है।
जांच शुरू कर दी है
रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों टीटी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। कोटा-झालावाड़ मेमो ट्रेन में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था और वृद्ध को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया था। घटना की जांच जारी है- सौरभ जैन सीनियर डीसीएम