कोटा. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर शुक्रवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोटा शहर व जिले के आधा दर्जन कस्बे शांतिपूर्ण स्वतस्फूर्त बंद रहे। बंद का हर तरफ व्यापक असर रहा। जिन बाजारों में सावों के इस सीजन में भारी चहल-पहल रहती थी, वहां दिनभर कर्यू जैसा सन्नाटा छाया रहा। घंटाघर क्षेत्र में भी सबकुछ बंद रहा।
कोटा•Apr 26, 2025 / 12:03 pm•
नीरज गौतम
Hindi News / Photo Gallery / Kota / Kota Bandh: Photos Of Kota Closed Due To Protest Of Pahalgam Terror Attackकोटा का खून खौला, शहर बंद रहा