बोरखेड़ा बालाजी की बगीची निवासी दिलराज मीणा उर्फ संतोष ने 2024 में कोटा में लव मैरिज की थी। कोटा में रहकर पति-पत्नी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिनों से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। रविवार को भी दिलराज का पत्नी से झगड़ा हो गया। इस पर वह पत्नी को मरने की धमकी देता हुआ घर से तेजी से निकला।
इस पर उसकी पत्नी भी उसके पीछे दौड़ती हुई गई, लेकिन वह तेजी से दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की ओर चला गया और चलती ट्रेन के सामने कूद गया। उस समय उसकी पत्नी भी चिल्लाते हुए उसका पीछा करते हुए आ रही थी। मरने से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर जान देने की बात लिखते हुए स्टेटस भी लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
सुबह ही मरने जाने का स्टेटस लगाया मृतक के ताऊ रमेशचंद ने बताया कि रविवार सुबह ही उनके भतीजे के मोबाइल पर स्टेटस लगा हुआ था कि वह मरने वाला है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत भतीजे के ससुराल वालों को कोटा में सूचना दी। पत्नी भी उसके पीछे दौड़ कर गई, लेकिन वह उसे नहीं बचा सकी।