scriptसोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस…मैं मरने वाला हूं, फिर दे दी जान | Committed suicide in kota after quarrel with wife, status on social media, Suicide News | Patrika News
कोटा

सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस…मैं मरने वाला हूं, फिर दे दी जान

बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा कर जान दे दी।

कोटाMar 23, 2025 / 08:03 pm

shailendra tiwari

Kota News

Kota News

बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा कर जान दे दी। युवक ने मरने से पहले अपने स्टेटस पर जान देने की बात भी लिखी।

संबंधित खबरें

बोरखेड़ा बालाजी की बगीची निवासी दिलराज मीणा उर्फ संतोष ने 2024 में कोटा में लव मैरिज की थी। कोटा में रहकर पति-पत्नी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिनों से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। रविवार को भी दिलराज का पत्नी से झगड़ा हो गया। इस पर वह पत्नी को मरने की धमकी देता हुआ घर से तेजी से निकला।
इस पर उसकी पत्नी भी उसके पीछे दौड़ती हुई गई, लेकिन वह तेजी से दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की ओर चला गया और चलती ट्रेन के सामने कूद गया। उस समय उसकी पत्नी भी चिल्लाते हुए उसका पीछा करते हुए आ रही थी। मरने से पहले मृतक ने सोशल मीडिया पर जान देने की बात लिखते हुए स्टेटस भी लगाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
सुबह ही मरने जाने का स्टेटस लगाया

मृतक के ताऊ रमेशचंद ने बताया कि रविवार सुबह ही उनके भतीजे के मोबाइल पर स्टेटस लगा हुआ था कि वह मरने वाला है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत भतीजे के ससुराल वालों को कोटा में सूचना दी। पत्नी भी उसके पीछे दौड़ कर गई, लेकिन वह उसे नहीं बचा सकी।

Hindi News / Kota / सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस…मैं मरने वाला हूं, फिर दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो