scriptREET: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें, देखें सेंटर की तस्वीरें | Center Images Of REET 2024-25 Exam Started Entry Gate Closed Candidates Late Reached Pleading | Patrika News
कोटा

REET: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें, देखें सेंटर की तस्वीरें

REET Exam Start: परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से सख्त निगरानी के बीच कैंडिडेट्स को एंट्री मिली। रीट परीक्षा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में नजर आया।

कोटाFeb 27, 2025 / 10:08 am

Akshita Deora

Rajasthan Teacher Eligibility Test-2024: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों को एंट्री मिली। ये परीक्षा 27 और 28 फरवरी दो दिन आयोजित होगी।

REET Exam Centres
परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक्स, फेस रिकोग्निशन और सीसीटीवी कैमरों से सख्त निगरानी के बीच कैंडिडेट्स को एंट्री मिली। रीट परीक्षा के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में नजर आया। हाथों में बंधे धागे खुलवा दिए और चेकिंग के बाद ही एंट्री मिली।
REET Exam Centres
1 घंटे बाद गेट बंद हो गया, उसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रदेश की सबसे बड़ी अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 सुबह 10 बजे से शुरू हुई।
REET Exam Centres
केंद्रों में निर्धारित समय पर उनकी जांच कर प्रवेश दिया गया। इस बार फेस रिकॉग्निशन और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया गया ताकि कोई डमी कैंडिडेट परीक्षा नहीं दे सके।
reet

यह भी पढ़ें

REET Exam Centres 2025: रीट परीक्षा को लेकर सामने आई लेटेस्ट जानकारी, नकल रोकने लिए पहली बार किया गया यह खास इंतजाम

REET Exam Centres
परीक्षार्थी को केवल चप्पल में वह हाफ स्लीव्स की शर्ट में प्रवेश दिया गया। परीक्षा आरंभ होने से 1 घंटे पहले केंद्र को बंद कर दिया।

REET Exam Centres

केंद्रों पर कड़े प्रतिबंध

REET Exam Centres
मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, पर्स, डायरी आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रही। सिख धर्म के अभ्यर्थियों को छोटी कर्वड कृपाण, कड़ा और पगड़ी पहनने की अनुमति मिली। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, नीला या काला बॉलपेन, आधार कार्ड (स्वप्रमाणित छायाप्रति) ही साथ ले जा पाए।

Hindi News / Kota / REET: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें, देखें सेंटर की तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो