Mandi News: भामाशाह मंडी में हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार ठप, इतने दिन तक जारी रहेगी हड़ताल, जानें किराना बाजार भाव
Kota Mandi News: कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि हड़ताल के कारण अकेले भामाशाहमंडी में ही एक दिन में 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है।
भामाशाहमंडी में हड़ताल से पसरे सन्नाटे के बीच अनाज चुगते कबूतर।
Bhamashah Mandi Strike: राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर सोमवार को भामाशाहमंडी में कृषि जिंस की खरीद-फरोख्त ठप रही। इस कारण एक ही दिन में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ। कई किसान माल लेकर मंडी आ गए, लेकिन नीलामी नहीं होने से परेशान रहे। मंडी व्यापारी कृषक कल्याण फीस को खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि हड़ताल के कारण अकेले भामाशाहमंडी में ही एक दिन में 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की समस्त मंडियों में हड़ताल 26 फरवरी तक जारी रहेगी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के बैनर तले मंगलवार को जयपुर में साधारण सभा की बैठक है, जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रदेशभर की मंडियों के व्यापारी शामिल होंगे। मंडी प्रशासन ने हड़ताल के चलते मंगलवार को भी मंडी में माल लेकर नहीं आने की अपील की है।
सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी गिरावट रही, जबकि सोने में मामूली तेजी रही। चांदी के भाव 300 रुपए गिरकर 97100 प्रति किलो रहे। सोने में 150 रुपए बढ़कर कैडबरी का भाव प्रति दस ग्राम 88650 रुपए तथा सोना शुद्ध का भाव प्रति दस ग्राम 889100 रुपए रहा।