scriptMandi News: भामाशाह मंडी में हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार ठप, इतने दिन तक जारी रहेगी हड़ताल, जानें किराना बाजार भाव | Bhamashah Mandi Strike Halts Business Worth Rs 20 Crore Check Grocery Market Prices Today Kota Mandi | Patrika News
कोटा

Mandi News: भामाशाह मंडी में हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार ठप, इतने दिन तक जारी रहेगी हड़ताल, जानें किराना बाजार भाव

Kota Mandi News: कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि हड़ताल के कारण अकेले भामाशाहमंडी में ही एक दिन में 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है।

कोटाFeb 25, 2025 / 10:09 am

Akshita Deora

भामाशाहमंडी में हड़ताल से पसरे सन्नाटे के बीच अनाज चुगते कबूतर।

Bhamashah Mandi Strike: राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर सोमवार को भामाशाहमंडी में कृषि जिंस की खरीद-फरोख्त ठप रही। इस कारण एक ही दिन में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ। कई किसान माल लेकर मंडी आ गए, लेकिन नीलामी नहीं होने से परेशान रहे। मंडी व्यापारी कृषक कल्याण फीस को खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि हड़ताल के कारण अकेले भामाशाहमंडी में ही एक दिन में 20 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ। इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है।
mandi news
उन्होंने बताया कि प्रदेश की समस्त मंडियों में हड़ताल 26 फरवरी तक जारी रहेगी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के बैनर तले मंगलवार को जयपुर में साधारण सभा की बैठक है, जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में प्रदेशभर की मंडियों के व्यापारी शामिल होंगे। मंडी प्रशासन ने हड़ताल के चलते मंगलवार को भी मंडी में माल लेकर नहीं आने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, PM ने बटन दबाकर बैंक खाते में ट्रांसफर किए इतने रुपए

यहां देखें भाव

किराना बाजार में सोमवार को सोयाबीन तेलों में मामूली गिरावट रही। व्यवसायी दीपक दलाल ने बताया कि सोयाबीन तेलों में 15 रुपए प्रति टिन की गिरावट रही।

खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2365, चंबल 2325, सदाबहार 2245, एलेक्सा 2135, दीप ज्योति 2265, सरसों स्वास्तिक 2415, अलसी 2265 रुपए प्रति टिन। मूंगफली: ट्रक 2820, स्वास्तिक निवाई 2460, कोटा स्वास्तिक 2430, सोना सिक्का 2700 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी: स्कूटर 2060, अशोका 2060 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4190 से 4240 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 8380, कोटा फ्रेश 8200, पारस 8450, नोवा 8450, अमूल 8900, सरस 8700, मधुसूदन 8980 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल : बासमती चावल 7000-8500, मूंग दाल 8500-9000, मूंग मोगर 9500-10300, उड़द दाल 9000-9700, तुअर दाल 8000-13000 प्रति क्विंटल रहे।
यह भी पढ़ें

Alwar News: मंडी में नई सरसों की होने लगी आवक, भाव 5200 से 5800 रुपए

चांदी में गिरावट, सोने में तेजी

सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी गिरावट रही, जबकि सोने में मामूली तेजी रही। चांदी के भाव 300 रुपए गिरकर 97100 प्रति किलो रहे। सोने में 150 रुपए बढ़कर कैडबरी का भाव प्रति दस ग्राम 88650 रुपए तथा सोना शुद्ध का भाव प्रति दस ग्राम 889100 रुपए रहा।

गोल्ड कैरेट : भाव

गोल्ड (24 k) (99.5%) : 88700

गोल्ड (22 k) : 82130

गोल्ड (20 k) : 77130

गोल्ड (18 k) : 70960

गोल्ड (14 k) : 62465

Hindi News / Kota / Mandi News: भामाशाह मंडी में हड़ताल से 20 करोड़ का कारोबार ठप, इतने दिन तक जारी रहेगी हड़ताल, जानें किराना बाजार भाव

ट्रेंडिंग वीडियो