scriptट्यूशन पढ़ने गई छात्रा पर डोल गई हेड मास्टर की नीयत, कमरे में अकेले पाकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने जमकर पीटा | Korba Crime News: Head master did obscene act with a girl in Korba | Patrika News
कोरबा

ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा पर डोल गई हेड मास्टर की नीयत, कमरे में अकेले पाकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने जमकर पीटा

Crime News: कोरबा जिले में ट्यूशन पढ़ने आई आठवीं की छात्रा के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने रेप की कोशिश की। शोर मचाते हुए छात्रा घर भागी और रो-रोकर अपने परिजनों को आपबीती बताई।

कोरबाApr 06, 2025 / 10:01 am

Khyati Parihar

ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा पर डोल गई हेड मास्टर की नीयत, कमरे में अकेले पाकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने जमकर पीटा
Korba Crime News: कोरबा जिले में गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है। आरोप प्रधान पाठक पर लगा है। नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ प्रधान पाठक की पिटाई की है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के एक गांव की बताई जा रही है। संजय कुमार कठौतिया विकासखंड पोड़ी उपराड़ा के एक पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। वह पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पसान थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान रहता है। उसके पास कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं ट्यूशन पढ़ने जाती थी। प्रधान पाठक की नीयत एक छात्रा पर डोल गई। उसने ट्यूशन पढ़ने आई एक छात्रा को यह कहते हुए वापस लौटा दिया कि उसके पिताजी घर में बुला रहे हैं।
कठौतिया दूसरी छात्रा को घर में ट्यूशन पढ़ा रहा था। इसी बीच प्रधान पाठक संजय ने छात्रा से छेड़छाड़ किया। उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया। यह देखकर छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। छात्रा दरवाजा खोलकर प्रधान पाठक के चंगुल से बाहर चली गई और अपनी इस व्यथा को गांव के लोगों को बताया।
यह भी पढ़ें

BJP नेता ने की नाबालिग से रेप की कोशिश, पूर्व CM बोले – मिर्ची तोड़ने गई थी लेकिन… आरोपी पुलिस की हिरासत में

आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलते ही परिवार के लोग पहुंच गए और शिक्षक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर छात्रा से छेड़छात्र और जबरदस्ती करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा के एक कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि प्रधान पाठक पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। संजय की पत्नी भी पेशे से शिक्षक है। संजय के इस हरकत ने उन शिक्षकों को बदनाम कर दिया है, जो इमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं और बच्चों को शिक्षा देने में लगे हुए हैं।

Hindi News / Korba / ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा पर डोल गई हेड मास्टर की नीयत, कमरे में अकेले पाकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने जमकर पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो