scriptCG Theft News: कोरबा में बड़ी वारदात! बालको के रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में चोरी, नकदी समेत जेवरात पार | CG Theft News: Theft in the house of retired BALCO manager | Patrika News
कोरबा

CG Theft News: कोरबा में बड़ी वारदात! बालको के रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में चोरी, नकदी समेत जेवरात पार

Theft News: कोरबा जिले के रिस्दी क्षेत्र में बालको के रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने अमलारी में रखे सोने और चांदी के जेवर ले गए हैं।

कोरबाFeb 27, 2025 / 04:02 pm

Khyati Parihar

CG Theft News: कोरबा में बड़ी वारदात! बालको के रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में चोरी, नकदी समेत जेवरात पार
CG Theft News: कोरबा जिले के रिस्दी क्षेत्र में बालको के रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में चोरों ने घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने अमलारी में रखे सोने और चांदी के जेवर ले गए हैं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस डॉग स्कॉयड की मदद से खोजबीन शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि रिस्दी क्षेत्र में बालको के रिटायर्ड मैनेजर आरपी राठौर का मकान है। मकान में पति-पत्नी रहते हैं। राठौर मकान में ताला लगाकर लगभग 12 दिन पहले इलाज के लिए रायपुर गए थे। इस बीच चोरों की नजर सूने मकान पर पड़ी। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को सुबह चली। लोगों ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें

Thieves arrested: साढ़े 3 लाख की चोरी का खुलासा: नाबालिग के साथ मिलकर मकान से नकद व ज्वेलरी की थी पार

सोने व चांदी के जेवर सहित अन्य सामानों की चोरी

बताया जा रहा है कि चोरी ने मकान में रखे अलमारी के लॉकर को तोड़ा है। साथ ही दीवान को भी खंगाला है। अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर सहित अन्य सामानों की चोरी होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरी हुए सामानों की सही जानकारी नहीं मिल सकी है। मकान मालिक के वापस लौटने पर चोरी हुए सामानों का आंकलन किया जा सकेगा। एक अनुमान के अनुासर लाखों रुपए के सामानों की चोरी होने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस डॉग स्कॉयड की मदद से घटना के संबंध में खोजबीन शुरू कर दी है। इसके लिए फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इसके अलाव आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आरपी राठौर के एक पुत्र और तीन पुत्रियां है। पुत्र कांकेर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है। राठौर रायपुर में इलाज के बाद अपनी पुत्री के घर रुके हुए थे।

Hindi News / Korba / CG Theft News: कोरबा में बड़ी वारदात! बालको के रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में चोरी, नकदी समेत जेवरात पार

ट्रेंडिंग वीडियो