scriptCG News: पैर फिसलने से नहर में गिरा युवक, शव हुआ बरामद, मचा हड़कंप.. | CG News: A young man fell into the canal after slipping | Patrika News
कोरबा

CG News: पैर फिसलने से नहर में गिरा युवक, शव हुआ बरामद, मचा हड़कंप..

CG News: कोरबा जिले में सीतामणी क्षेत्र के नहर में पैर फिसलने से एक युवक डूब गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गोताखोरों और मोहल्लेवासियाें की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

कोरबाFeb 27, 2025 / 12:05 pm

Shradha Jaiswal

CG News: पैर फिसलने से नहर में गिरा युवक, शव हुआ बरामद, मचा हड़कंप..
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सीतामणी क्षेत्र के नहर में पैर फिसलने से एक युवक डूब गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गोताखोरों और मोहल्लेवासियाें की मदद से शव को बाहर निकाला गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG Lightning Death: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत

CG News: नहर में गिरा युवक

बताया जा रहा है कि इमलीडुग्गू निवासी अजय डे (25) पिता शिव कुमार डे गौ माता चौक के पास नहाने के लिए गया था। नहर में नहा रहा था। इस बीच उसका पैर फिसल गया। बाहर नहीं निकल सका। वह नहर के पानी के तेज बहाव में बहकर आगे चला गया।
घटना की जानकारी आसपास के लोगाें को मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को ढूंढने के लिए गोताखोर और मोहल्ले के युवकों की मदद ली गई। इस बीच युवक का शव घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित इमलीडुग्गू के गेट के पास फंसा हुआ मिला।

Hindi News / Korba / CG News: पैर फिसलने से नहर में गिरा युवक, शव हुआ बरामद, मचा हड़कंप..

ट्रेंडिंग वीडियो