अपने घर परिवार गांव से दूसरे गांव गए रमेश बेसरा के पुत्र आनंद ने अपने माता-पिता को मौसम परिवर्तन की जानकारी देकर फिलहाल वहां से निकलने पर बिगड़े मौसम से परेशान न होना पड़े यह सचेत करने के लिए मोबाइल लगाकर बात करते बता ही रहा था तभी उसके घर के उपर आसमान से
गाज गिर गया और वह मूर्छित हो गया। जिसे आनन फानन उपचार्थ कोंडागांव अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने जांच उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया।
27 वर्षीय नवयुवक आनंद का महज 8 माह पूर्व ही विवाह हुआ था। जिस वक्त गाज गिरा उसके कुछ सैकंड पूर्व ही जहां पर गाज गिरा वहीं पर बैठकर पत्नी सब्जी काट रही थी। अगर आनंद की पत्नी कुछ समान लाने दूसरे कमरे में नहीं गयी होती तो वह भी अपने पति के सांथ आसमान से गिरने वाले गाज की चपेट में आ सकती थी। गांव के 27 वर्षीय नौजवान आनंद की अचानक प्राकृतिक
हादसे से हुई मृत्यु से पूरे गांव में और आनंद के घर परिवार में मातम छा गया।
विधायक ने जताया दुःख
मृतक आनंद अपने परिवार रिश्तेदार मित्रजन के सांथ समाज एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं के बीच भी लोकप्रिय था। इसलिए केशकाल के विधायक नीलकंठ टेकाम सांसद भोजराज नाग ने भी आनंद के आकस्मिक मृत्यु पर दुख व्यक्त करते श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बेमौसम हुए
मौसम परिवर्तन ने बडेराजपुर के आनंद की प्राण ले लिया। वहीं अड़ेगा डोहलापारा के एक किसान के बैल की मृत्यु गाज गिरने से हो गई। गाज गिरने से मृत्यु होने के अलावा ओला गिरने से फसल चौपट होने तथा तेज हवा तूफान से खड़ा मक्का की फसल गिरकर जमींदोज होने से भी किसानों को प्रकृति मार झेलने को लाचार होना पड़ा है।
दी जाएगी समुचित राहत
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित पीड़ित लोगों के संदर्भ में तहसीलदार से केशकाल से जानकारी लिए जाने पर उन्होंने बताया कि नुकसान का आंकलन कर नियमानुसार शासन द्वारा प्रदान किया जाने वाला राहत राशि दिया जायेगा।