scriptकोलकाता: पंडाल में लालटेन, गाड़ी, ड्राइवर, कांच, कपड़े,देखें बहुत कुछ | Patrika News
कोलकाता

कोलकाता: पंडाल में लालटेन, गाड़ी, ड्राइवर, कांच, कपड़े,देखें बहुत कुछ

शारदीय नवरात्र में जहां पण्डाल बनाकर मिट्टी निर्मित दुर्गा प्रतिमा का पूजन किये जाने की परम्परा है। वहीं शोभाबाजार बेनियाटोला सार्वजनिक दुर्गोत्सव में अष्टधातु से बनी देवी की मूर्ति की पूजा की जाती हैं। पूजा कमेटी के संयुक्त सचिव विश्वजीत बाउल ने बताया कि दो साल पहले तक देवी की मिट्टी की मूर्ति लाकर पूजा की जाती थी लेकिन, अब हमलोगों ने यहां बेनियाटोला दुर्गा मन्दिर बनाकर अष्टधातु निर्मित एक टन की मूर्ति स्थापित कर दी

कोलकाताOct 07, 2024 / 06:04 pm

Rabindra Rai

कोलकाता के बादामतल्ला आषाढ़ संघ की दुर्गा प्रतिमा देखने उमड़े लोग।
1/5
कोलकाता के बादामतल्ला आषाढ़ संघ की दुर्गा प्रतिमा देखने उमड़े लोग।
कोलकाता के बागमारी आंचलिक युवा वृंद की भव्य दुर्गा प्रतिमा।
2/5
कोलकाता के बागमारी आंचलिक युवा वृंद की भव्य दुर्गा प्रतिमा।
कोलकाता के चेतला पायनियर क्लब का भव्य पंडाल।
3/5
कोलकाता के चेतला पायनियर क्लब का भव्य पंडाल।
कोलकाता के न्यू अलीपुर की दुर्गा प्रतिमा को देखने उमड़े लोग।
4/5
कोलकाता के न्यू अलीपुर की दुर्गा प्रतिमा को देखने उमड़े लोग।
कोलकाता के फॉरवर्ड क्लब की दुर्गा प्रतिमा का उद्घाटन करतीं सीएम ममता बनर्जी।
5/5
कोलकाता के फॉरवर्ड क्लब की दुर्गा प्रतिमा का उद्घाटन करतीं सीएम ममता बनर्जी।

Hindi News / Photo Gallery / Kolkata / कोलकाता: पंडाल में लालटेन, गाड़ी, ड्राइवर, कांच, कपड़े,देखें बहुत कुछ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.