scriptकोलकाता: एक ही समय पर सरकार का ‘पूजा कार्निवल’ और डॉक्टरों का ‘द्रोह कार्निवल | Patrika News
कोलकाता

कोलकाता: एक ही समय पर सरकार का ‘पूजा कार्निवल’ और डॉक्टरों का ‘द्रोह कार्निवल

कोलकाता में अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। एक तरफ उत्सव मनाया गया तो दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन किया गया। महानगर के रानी रासमणि रोड पर डॉक्टरों का ‘द्रोह का कार्निवल और रेड रोड पर राज्य सरकार का पूजा कार्निवल लगभग एक ही समय पर आयोजित किया गया। हाईकोर्ट के निर्देश मिलते ही कोलकाता पुलिस नरम हो गई और जूनियर डॉक्टरों को द्रोह का कार्निवाल के लिए अनुमति दे दी। जूनियर डॉक्टरों ने रानी रासमणि एवेन्यू में अपना कार्निवल निकाला।

कोलकाताOct 16, 2024 / 05:29 pm

Rabindra Rai

कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित दुर्गा पूजा कार्निवल में सीएम ममता बनर्जी तथा महिला जनप्रतिनिधि।
1/4
कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित दुर्गा पूजा कार्निवल में सीएम ममता बनर्जी तथा महिला जनप्रतिनिधि।
पूजा कार्निवल के तहत रेड रोड पर दुर्गा प्रतिमा की प्रदर्शनी।
2/4
पूजा कार्निवल के तहत रेड रोड पर दुर्गा प्रतिमा की प्रदर्शनी।
महानगर के रानी रासमणि रोड पर डॉक्टरों के द्रोह कार्निवल में उमड़े लोग।
3/4
महानगर के रानी रासमणि रोड पर डॉक्टरों के द्रोह कार्निवल में उमड़े लोग।
महानगर के रानी रासमणि रोड पर डॉक्टरों के द्रोह कार्निवल में आवाज बुलंद करते लोग।
4/4
महानगर के रानी रासमणि रोड पर डॉक्टरों के द्रोह कार्निवल में आवाज बुलंद करते लोग।

Hindi News / Photo Gallery / Kolkata / कोलकाता: एक ही समय पर सरकार का ‘पूजा कार्निवल’ और डॉक्टरों का ‘द्रोह कार्निवल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.