कमिश्नर तक पहुंची शिकायत
जब आरटीओ नहीं मानें तो महेश सोडाणी ने 12 हजार अपने चालक को ट्रांसफर किए। लेकिन आरटीओ के बाबू के द्वारा ऑनलाइन पैसे लेने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद पास में खड़े एक अन्य ट्रक आरजे 09 जीई 0491 के चालक को ट्रांसफर करवाकर उससे नकद राशि ले ली। इसके बाद ट्रक को जाने दिया। पूरे मामले की शिकायत ट्रक मालिक सोडानी ने गांधीनगर कमिश्नर को मय दस्तावेजों के साथ की। जिस पर गुजरात कमिश्नर ने पूरा मामला संज्ञान में लेकर शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फरियादी के बयान लेकर उपरोक्त विषय में जांच शुरू कर दी है।