विधायक छाया मोरे ने बताया कि पंधाना में सुलभ मार्ग से 164 गांव जुड़े हुए हैं। इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क की स्वीकृति को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इसके साथ ही पंधाना, पंधाना से झिरनिया, झिरनिया से चिरैया फाटा फोरलेन मार्ग बनाने की मांग रखी है। वहीं, इंदौर-ऐदलाबाद नेशनल हाईवे की भुसावत चित्तौड़गढ़ हाईवे से कनेक्टिविटी के लिए पंधाना से बायपास निकालने का सुझाव दिया है।
दरअसल, विधायक ने नितिन गड़करी से मुलाकात करने के पहले विधानसभा में क्षेत्रीय मुद्दे को उठाया था। बता दें कि, छाया मोरे पहले कांग्रेस में थी। बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था।