राज्य सरकार की 309 हेक्टेयर जमीन रेलवे को हस्तांतरित
खजुराहो-पन्ना से होते हुए सतना को रेल लाइन से जोड़ने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा था। इस परियोजना में बड़ी अड़चन वन विभाग की जमीन के हस्तांतरण को लेकर की थी। पन्ना जिले में रेलवे की जमीन हस्तांतरण करने में काफी समय लग गया। हालांकि, इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पन्ना जिले में रेलवे के लिए 309 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार के माध्यम से रेलवे को हस्तांतरित की जा चुकी है। जिससे इस परियोजना के काम में तेजी आई है।
72 किलोमीटर लंबी रेललाइन में बनाएं जाएंगे 6 रेलवे स्टेशन
खजुराहो से पन्ना के बीच 72 किलोमीटर की रेल लाइन है। जिसमें 47 पुल का निर्माण किया जाना है। इसमें 40 छोटे और 7 बड़े पुल शामिल हैं। वहीं, केन नदी के ऊपर एक बड़ा पुल बनाए जाने की योजना है। जिसके लिए टेंडर जारी नहीं किया गया, लेकिन निर्माण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा रेलखंड के बीच 6 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे। जिसमें सूरजपूरा और बरखेड़ा छतरपुर जिले में होंगे। जबकि पन्ना जिले में सबदुआ, बालूपुर, अजयगढ़ और सिंहपुर स्टेशन बनेंगे।