यह भी पढ़ें:
CG Railway Station: स्टेशनों में दिव्यांग सुविधा प्लेटफॉर्म हो रहा तैयार, अब यात्रियों को नहीं खाना होगा थक्का-मुक्की.. शराब के नशे में उसने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शंकर नगर, गोदना रिसॉर्ट के सामने की है। जहां पर एक महिला की
हत्या का मामला प्रकाश में आया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका विंध्या बाई छेदावी पति रामजी छेदावी जो पूर्व में राजू वैष्णव के साथ प्रथा विवाह में रह रही थी। उनकी उम्र लगभग 50 वर्ष और पैरालिसिस से पीड़ित थी। शारीरिक रूप से असमर्थ थी।
उनकी बेटी गायत्री धुर्वे जो अपने पति मुकेश धुर्वे से विवाद के कारण पिछले चार वर्षों से अलग रह रही थी। मोहम्मद कासिम पिता मुनीर खान निवासी नवाब मोहल्ला कवर्धा के साथ रह रही थी। सेवा और देखभाल के उद्देश्य से गायत्री धुर्वे और मोहम्मद कासिम दोनों मृतका के साथ शंकर नगर में रह रहे थे। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे मोहम्मद कासिम ने शराब के नशे में मृतका के चेहरे के दाहिने ओर लोहे की रॉड से प्रहार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
आज श्रद्धांजलि सभा मंगलवार की सुबह 10.30 बजे दिव्यांग महिला की हत्या के मामले को लेकर गोंड आदिवासी समाज व सर्व हिन्दू समाज गोदना रिजॉर्ट के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी। दिव्यांग महिला की निर्मम हत्या की घटना बेहद दूखत है। उनके परिजन फिलहाल यहां नहीं है, उनके परिवार के सहयोग के लिए हिन्दू समाज की ओर से संबल प्रदान करने श्रद्वांजलि सभा अंतिम संस्कार के समय किया जाएगा।
सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंची। मृतका की बेटी जैसे तैसे कर आरोपी के जंगूल से भागकर पड़ोसियों को बुलाने के लिए गई थी। इस बीच मृतका घर में अकेले थी, जिससे आरोपी ने उसे आसानी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई गंभीर अपराध दर्ज है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।