बस का कर रहे थे इंतजार, पहुंच गए बदमाश
घायलों ने यह कहानी पुलिस को पहले बताई कि दोनों मैहर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सात-आठ बदमाश मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। बदमाश बोलने लगे कि हमारे गांव में कैसे पहुंचे, तुम दोनों को काट डालेंगे। जेब में जो भी रखे हो बाहर निकलो। जब दोनों ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू निकालकर के हमले शुरू कर दिया। इस दौरान रविंद्र सिंह के पसली में व हाथ में चाकू लगने के कारण गंभीर चोट आई है। वहीं हरी बाबू के कंधे में चाकू लगी है। जैसे ही दोनों खून से लथपथ हो गए तो बदमाश लूटपाट कर वहां से फरार हो गए। बदमाशों ने रविंद्र सिंह के पास 6500 व बाबू के पास रखे 20 हजार रुपए नकद लूटकर भाग गए। रविंद्र के हाथ से अंगूठी भी उतारने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह कड़ी होने के कारण नहीं उतरी।
स्थानीय लोगों ने दोनों ही घायलों को पुलिस थाने में जाने की सलाह दी। लहूलुहान हालत में दोनों थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार जारी है। हालांकि दोनों की स्थिति खतरे के बाहर है। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3,5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
मोहर लेने का हुआ विवाद: पुलिस
वहीं इस घटना में पुलिस ने अबतक की जांच में पाया है कि राजस्थान के दोनों लोग सोने की मोहर लेने की लाचल में यहां पहुंचे थे। यहां आकर बदमाशों के चंगुल में फंस गए। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले ये लोग हजारों रुपए कीमती सोने की दो मोहरें 8 हजार रुपए में लेकर गए थे, उसी लालच में फिर आ गए। फिर से मोहर लेने के लिए नकद रुपए व 10 हजार रुपए फोन-पे किए गए। रुपयों के लेनदेन को लेकर आरोपियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई। आरोपी रीठी क्षेत्र के पारधी समुदाय के बताए जा रहे हैं। पुलिस जिनकी तलाश में जुट गई है।
द्वारा गांव के समीप राजस्थान के दो लोगों के साथ मारपीट कर रुपए छीने जाने की घटना में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि ये सोने की मोहर के लालच में पारधी समुदाय के लोगों के चक्कर में पडकऱ यहां पहुंचे थे। रुपए भी ऑनलाइन फोन-पे पर 10 हजार रुपए दिए हैं। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों की तालश जारी है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
आशीष शर्मा, कोतवाली टीआई।