scriptराजस्थान में 963 करोड़ में बनेगा नेशनल हाईवे, इन 2 शहरों में होगा बाईपास का निर्माण | Union Minister Nitin Gadkari gave a gift to Rajasthan 34 KM long national highway built in Karauli | Patrika News
करौली

राजस्थान में 963 करोड़ में बनेगा नेशनल हाईवे, इन 2 शहरों में होगा बाईपास का निर्माण

Rajasthan National Highway News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को बड़ी खुशखबरी दी है। गडकरी ने शुक्रवार को राजस्थान में नई सड़कें बनाने की घोषणा की है।

करौलीApr 04, 2025 / 04:18 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajanlal and Nitin Gadkari

CM Bhajanlal and Nitin Gadkari

Rajasthan National Highway News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को बड़ी खुशखबरी दी है। गडकरी ने शुक्रवार को राजस्थान में नई सड़कें बनाने की घोषणा की है। ये सड़कें पूर्वी राजस्थान के करौली जिले के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। केंद्रीय मंत्री ने ट्ववीट करते हुए इसकी घोषणा की।

करौली में बनेगा 34 KM लंबा हाईवे

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन के गंगापुर बाईपास और करौली बाईपास (कुल लंबाई: 33.48 किमी) के निर्माण के लिए 963.37 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-23 जयपुर जिले के कोथुन में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के साथ जंक्शन से शुरू होता है और राजस्थान के धौलपुर जिले के पास समाप्त होता है। घनी आबादी वाले क्षेत्रों और कम मोड़ से बचने के लिए, गंगापुर सिटी और करौली के बाईपास प्रस्तावित किए गए हैं। गड़करी ने बताया कि यह परियोजना दोनों शहरों में भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगी। साथ ही सुचारू, सुरक्षित यातायात प्रवाह और यात्रा के समय में पर्याप्त कमी सुनिश्चित करेगी।

सीएम भजनलाल ने जताया आभार

इसके बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘उत्कृष्ट कनेक्टिविटी- विकसित भारत’ के संकल्प के अनुरूप इस अभिनंदनीय सौगात के लिए माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।

हाल ही में मिली थी करोड़ों की सौगात

बताते चलें कि इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण व चौड़ाईकरण के लिए 6621 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इसके बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। और राजस्थान की आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार होगा। साथ ही, इस प्रकार के निवेश से राज्य में रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।

Hindi News / Karauli / राजस्थान में 963 करोड़ में बनेगा नेशनल हाईवे, इन 2 शहरों में होगा बाईपास का निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो