दीपक की मौत, संदीप की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही घायल भाइयों को आनन-फानन में हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। वहीं संदीप की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। चाचा कृष्णा भी घटना के दौरान छत से गिर पड़े, जिससे वह भी घायल हुए हैं और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि विजयनगर कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र यादव के तीन बेटे दीपक, संदीप और राहुल हैं। उनके छोटे भाई कृष्णा यादव का परिवार भी उसी कॉलोनी में निवास करता है। राहुल का कहना है कि उनके चाचा काफी समय से संपत्ति पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे थे और इसी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था।
फोरेंसिक जांच के बाद सुलझेगी गुत्थी
काकादेव थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर कृष्णा यादव व उनके परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों पक्षों में छत पर कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई, जिसके कारण तीनों नीचे गिर गए। उन्होंने कहा कि मौके की फोरेंसिक जांच और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला संपत्ति विवादों के कारण पारिवारिक संबंधों में आई दरार और उसके खतरनाक परिणामों को दर्शाता है। पुलिस अब मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है।