उत्तर प्रदेश के कानपुर में आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹2 की वृद्धि हो जाती। केंद्र सरकार की तरफ से डीजल और पेट्रोल के दामों में 2 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जो आज रात से लागू होना था। नोटिफिकेशन सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार शुरू हो गया। अभी केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए से प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल करती है। लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केंद्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी के रूप में 21.90 रुपए पेट्रोल पर और 17.80 रुपए डीजल पर मिलने थे।
पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद राहत
कच्चे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। इसके बाद लोगों में चर्चा थी कि डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी आएगी। लेकिन एक्साइज ड्यूटी के बढ़ने से लोगों को काफी निराशा हुई। पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क 2 रुपए बढ़ाए गए हैं। लेकिन इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 रुपए प्रति बैरल है। पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद उपभोक्ताओं को राहत महसूस हुई।
क्या कहते हैं उपभोक्ता?
इस संबंध में बातचीत करने पर शिव विलास शर्मा ने बताया कि पेट्रोल के दाम पहले ही बहुत ज्यादा है। 2 रुपए बढ़ने से उन्हें काफी दिक्कत होती है। बस ड्राइवर नीरज कुमार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ने पर कहा कि इससे किराए में भी वृद्धि हो जाती। उपभोक्ताओं पर भार ना डालने से उन्हें राहत मिली है। इसी प्रकार के विचार गांधीनगर निवासी राजू सिंह, अमित त्रिवेदी, रामबाबू, शिवम, आरिफ आदि ने भी व्यक्त किये।