scriptपेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ेंगे कि नहीं? लेटेस्ट अपडेट, केंद्र सरकार का आया स्पष्टीकरण | Relief to consumers: Petrol, diesel prices not increase, Government clarification | Patrika News
कानपुर

पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ेंगे कि नहीं? लेटेस्ट अपडेट, केंद्र सरकार का आया स्पष्टीकरण

Relief to consumers: Petrol, diesel prices not increase, Government clarification कानपुर में आज आधी रात से डीजल और पेट्रोल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाती। लेकिन केंद्र सरकार का स्पष्टीकरण आया है कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।

कानपुरApr 07, 2025 / 06:34 pm

Narendra Awasthi

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी
Relief to consumers: Petrol, diesel prices not increase, Government clarification कानपुर में डीजल और पेट्रोल में एक्साइज ड्यूटी के बढ़ने का असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण आया है। इसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। इसके पहले वित्त मंत्रालय ने नोटिस जारी करके बताया था कि पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जा रही है। चर्चा में आने के बाद पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। ‌
यह भी पढ़ें

Public holiday: 10 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे की भी रहेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में ₹2 की वृद्धि हो जाती। केंद्र सरकार की तरफ से डीजल और पेट्रोल के दामों में 2 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जो आज रात से लागू होना था। नोटिफिकेशन सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार शुरू हो गया। अभी केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए से प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल करती है। लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केंद्र सरकार को एक्साइज ड्यूटी के रूप में 21.90 रुपए पेट्रोल पर और 17.80 रुपए डीजल पर मिलने थे। ‌

पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद राहत

कच्चे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। इसके बाद लोगों में चर्चा थी कि डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी आएगी। लेकिन एक्साइज ड्यूटी के बढ़ने से लोगों को काफी निराशा हुई। पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क 2 रुपए बढ़ाए गए हैं। लेकिन इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 रुपए प्रति बैरल है। पेट्रोलियम मंत्री के बयान के बाद उपभोक्ताओं को राहत महसूस हुई।

क्या कहते हैं उपभोक्ता?

इस संबंध में बातचीत करने पर शिव विलास शर्मा ने बताया कि पेट्रोल के दाम पहले ही बहुत ज्यादा है। 2 रुपए बढ़ने से उन्हें काफी दिक्कत होती है। बस ड्राइवर नीरज कुमार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ने पर कहा कि इससे किराए में भी वृद्धि हो जाती। उपभोक्ताओं पर भार ना डालने से उन्हें राहत मिली है। इसी प्रकार के विचार गांधीनगर निवासी राजू सिंह, अमित त्रिवेदी, रामबाबू, शिवम, आरिफ आदि ने भी व्यक्त किये। ‌

Hindi News / Kanpur / पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ेंगे कि नहीं? लेटेस्ट अपडेट, केंद्र सरकार का आया स्पष्टीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो