उत्तर प्रदेश के कानपुर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि कानपुर में सैकड़ो की संख्या में रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकाली गई। मेस्टन रोड से भी एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें युटुबर और कार्यक्रम को असफल करने वालों ने अफवाह फैलाई कि शोभा यात्रा में मारपीट, भगदड़ मची है। जो गलत है। मौके पर मौजूद पुलिस ऑफिसर में शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवेचना की जा रही है।
रावतपुर की घटना पर अपर पुलिस आयुक्त ने बताया
रावतपुर में हुई घटना के संबंध में एसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि यहां पर शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में डीजे का इस्तेमाल किया जा रहा था। जबकि दो डीजे की अनुमति दी गई थी। जो मानक के विपरीत डीजे का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस संबंध में कुछ डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में किसी संगठन के और ना ही संघ के किसी पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के दौरान किसी की उपस्थिति भी मौके पर नहीं पाई गई। भ्रामक एवं असत्य खबरें प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।