scriptह्यूमन ट्रैफिकिंग कानपुर से जयपुर तक बिछा जाल, दोबारा बेचने की थी तैयारी, पीड़िता ने सुनाई आप बीती | Kanpur to Jaipur Human trafficking network spread, victim narrated her ordeal | Patrika News
कानपुर

ह्यूमन ट्रैफिकिंग कानपुर से जयपुर तक बिछा जाल, दोबारा बेचने की थी तैयारी, पीड़िता ने सुनाई आप बीती

Kanpur to Jaipur Human trafficking network spread, victim narrated her ordeal कानपुर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता को कानपुर से जयपुर ले जाया गया। दूसरी बार बेचने की तैयारी हो रही थी। इस बीच एक अन्य पीड़िता की मदद से भागने में सफलता मिली। दो को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

कानपुरApr 11, 2025 / 01:07 pm

Narendra Awasthi

नौबस्ता थाना क्षेत्र की घटना
Kanpur to Jaipur Human trafficking network spread, victim narrated her ordeal कानपुर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग किशोरी को नशीली सब्जी खिलाकर बेहोश कर दिया गया और उसे जयपुर ले गए। जहां डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया गया। नाबालिग किशोरी के धमकी देने पर कि वह आत्महत्या कर लेगी। खरीदार ने उसे वापस दलाल के पास भेज दिया। जिसको दोबारा बेचने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच नाबालिग किशोरी मौके से भाग निकली। घटना की जानकारी पुलिस को हुई। जयपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। जयपुर और कानपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें

Dangerous weather alert: आंधी-तूफान, झमाझम बारिश की चेतावनी, आकाशीय बिजली से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली किशोरी के साथ ह्यूमन ट्रैफिकिंग की घटना हुई है। इस संबंध में किशोरी ने बताया कि सौरभ मिश्रा से उसकी दोस्ती थी। उसने ही धोखा दिया। 29 मार्च को सौरव मिश्रा के घर में दो महिलाएं गायत्री और एक अन्य मिली। जो उन्हें बाजार ले गई। रास्ते में महिलाओं ने उसे पनीर रोटी खिलाई। जिससे उसके सोचने समझने की क्षमता खो गई। थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गई।

जयपुर ले जाया गया

पीड़िता ने बताया कि उसे जयपुर ले जाया गया। जहां उसकी शादी सीकर निवासी नारथम से करा दी गई। उसने नारथम को धमकी दी कि मुझे घर वालों के पास भेज दो नहीं तो आत्महत्या कर लेगी। इस पर नारथम ने उसे गायत्री के पास छोड़ दिया। जो एक बार फिर उसे बेचने की तैयारी कर रहे थी। इस बीच गायत्री ने बताया कि सौरभ ने उसे (पीड़िता) को 1.30 लाख रुपए में बेचा है। जबकि नारथम ने ढाई लाख रुपए में खरीदा था। गायत्री ने पीड़िता के घर वालों को फोन करके बताया कि ढाई लाख रुपए दे जाओ और अपनी लड़की वापस ले जाओ। लेकिन पीड़िता के पिता ने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है।

नौबस्ता पुलिस को घटना की जानकारी दी गई

इधर पीड़िता के पिता ने नौबस्ता थाना में जानकारी दी। नौवस्ता थाना पुलिस ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और लोकल पुलिस से संबंध में बातचीत की गई। एक टीम पीड़िता को बरामद करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए जयपुर भेजी गई।

दोबारा बेचने की थी तैयारी

इसी बीच 7 अप्रैल को गायत्री उसे दोबारा बेचने के लिए महेंद्र से बातचीत कर रही थी। गायत्री का कहना था कि ढाई लाख रुपए दे दो और पीड़िता को ले जाओ। जिस डर कर भागने की कोशिश की। लेकिन पकड़ गई। इसी बीच मौके पर मौजूद सलमा ने उसकी मदद की। जिसने ईटा उठाकर गायत्री और उसके करिंदों को धमकाया कि आगे बड़ा तो जान से मार देंगे। इसके साथ ही सलमा ने भाग जाने को कहा।

दूसरी पीड़िता की मदद से भागने में मिली सफलता

पीड़िता ने सलमा के विषय में भी बताया। बोली गिरोह के सदस्य सलमा को कोलकाता से लेकर आए थे। इधर पीड़िता भागते भागते एक आश्रम में शरण ली। आश्रम वाले ने पीड़िता की आप बीती सुनी तो चौंक गई। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पीड़िता के घर वालों से भी बातचीत की। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने गायत्री और हनुमान दोनों को पकड़ लिया। नौबस्ता पुलिस दोनों को लेकर कानपुर आ गई।

अन्य आरोपियों की तलाश

एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के घर वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सौरभ मिश्रा की कॉल डिटेल के आधार पर लोकेशन के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जयपुर पुलिस ने बीते 7 अप्रैल को आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। इधर कानपुर पुलिस भी मुकदमा का दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। सौरभ मिश्रा, नारथम, एक अन्य महिला की भी तलाश कर रही है।

Hindi News / Kanpur / ह्यूमन ट्रैफिकिंग कानपुर से जयपुर तक बिछा जाल, दोबारा बेचने की थी तैयारी, पीड़िता ने सुनाई आप बीती

ट्रेंडिंग वीडियो