scriptGood news: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण | Kanpur Metro second phase work completed, inauguration by PM | Patrika News
कानपुर

Good news: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

Kanpur Metro second phase work completed, inauguration by PM कानपुर में दूसरे पेज के अंतर्गत बनाए जा रहे मेट्रो लाइन और रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो चुका है। जमीन के अंदर हुए कार्य के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा गया है। ‌मुख्यमंत्री बीते महीने मेट्रो योजना का निरीक्षण कर चुके हैं।

कानपुरApr 08, 2025 / 07:38 am

Narendra Awasthi

Kanpur Metro second phase work completed, inauguration by PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो के दूसरे पेज का काम पूरा होने के बाद लोकार्पण के लिए कानपुर आ सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सतर्क है। अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यूपीएमआरसी भी प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए अलर्ट है। प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। जिसकी भी तैयारी की जा रही है। ‌
यह भी पढ़ें

सांसद साक्षी महाराज बोले- वक्फ संशोधन बिल से नेता ऐसे बिलबिला रहे जैसे दवा डालने पर खेत के कीड़े

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेट्रो के दूसरे फेज के अंतर्गत चल रहा कार्य करीब पूरा हो चुका है। अब इसके लोकार्पण की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर में लोकार्पण कर सकते हैं। संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते महीने में चुन्नीगंज मेट्रो रेलवे स्टेशन का दौरा कर चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन बनकर तैयार

यूपीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार दूसरे फेज में चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल के बीच अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। जिनमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल शामिल है। अब इस रूट पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए मेट्रो चलाई जाने की योजना है। लोकार्पण कार्यक्रम के लिए अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस समय की मांग की है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री कानपुर आ सकते हैं। कानपुर में एक जनसभा करने की भी संभावना है। प्रशासन जनसभा को लेकर के भी सतर्क है।

Hindi News / Kanpur / Good news: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो