महिला ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में HAL कंपनी में काम करने वाली महिला ने बताया है कि 2019 में उसका ट्रांसफर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कानपुर में हुआ था। यहां पर प्रबंधक है। वह उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बीते दिनों कार्यालय में उन्होंने दो लोगों को गलत काम करते देख लिया था।
अन्य कर्मचारियों ने किया परेशान
महिला ने आगे कहा कि मामले की शिकायत प्रबंधक से की। उसके बाद से प्रबंधक और अन्य कर्मचारी उसके साथ उसे परेशान करने लगे। प्रबंधक उनसे आपत्तिजनक बातें करते हैं। कहते हैं लाइफ एंजॉय करो, हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींचते हैं, विरोध करने पर कहते हैं कि मैं जो कहूंगा वह करना पड़ेगा, यौन संबंध स्थापित करने को कहते हैं। ट्रांसफर करने की धमकी देते हैं। क्या कहते हैं डीसीपी ईस्ट?
चकेरी थाना में तहरीर देकर उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।