scriptपत्नी ने पति को जंजीरों में जकड़ कर ताला लगाया, लाठी डंडों से पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया | Wife locked her husband in chains, beat him with sticks, police rescued | Patrika News
कन्नौज

पत्नी ने पति को जंजीरों में जकड़ कर ताला लगाया, लाठी डंडों से पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया

Wife locked her husband in chains, beat him with sticks, police rescued कन्नौज में पत्नी ने मां-भाई की मदद से पति को जंजीरों में जकड़ कर ताला डाल दिया। इस दौरान लाठी डंडों से भी जमकर पिटाई की गई। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कन्नौजApr 14, 2025 / 07:38 am

Narendra Awasthi

Wife locked her husband in chains, beat him with sticks, police rescued कन्नौज में पति पर अत्याचार का एक मामला सामने आया है। जिसमें पति को ससुराल वालों ने जंजीर में जकड़ दिया। गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। राहगीरों की मदद से युवक थाना पहुंचा। पुलिस से पत्नी से बचाने गुहार लगाई। युवक को जंजीर में जकड़ा देख पुलिस भी चौंक गई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्नी और युवक की सास को पुलिस थाना ले आई है। मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

मौलवी, पुजारी, गेस्ट हाउस संचालक, टेंट हाउस मालिक खबरदार: इन शादियों में बने सहयोगी तो होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छछौनापुर गांव निवासी बृजेश कुमार दिल्ली में नौकरी करता है वह बीते 12 अप्रैल को अपने घर आया था। घर पहुंचते ही उसकी पत्नी पप्पू, सास राम बेटी और छोटा भाई संतोष गाली देने लगे। विरोध करने पर बृजेश कुमार ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो जंजीरों में जकड़ कर ताला लगा दिया। शोर शराबा सुनकर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज

सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिशुनगढ़ थाना पुलिस ने बृजेश कुमार को बंधन मुक्त कराया। इसके साथ ही घटना के विषय में जानकारी प्राप्त की। बृजेश कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पप्पी, राम बेटी और संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्रवाई करते हुए पम्मी और राम बेटी को थाने ले आई। विशुनगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। ‌

Hindi News / Kannauj / पत्नी ने पति को जंजीरों में जकड़ कर ताला लगाया, लाठी डंडों से पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो