scriptCG News: सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहा सट्टा, कारोबार में पुलिस की भी मिलीभगत! | Betting business is running with the support of politicians and police | Patrika News
कांकेर

CG News: सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहा सट्टा, कारोबार में पुलिस की भी मिलीभगत!

CG News: दिनदहाड़ें गली मोहल्लों में सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में जुआ और सट्टा चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस कारोबार में पुलिस की भी मिलीभगत हो सकती है।

कांकेरFeb 18, 2025 / 01:46 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहा सट्टा, कारोबार में पुलिस की भी मिलीभगत!
CG News: कोरर में सट्टे का कारोबार दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है। नगर और आसपास के गांवों में यह कारोबार सफेदपोश नेताओं और स्थानीय लोगों के सहयोग से चल रहा है। सट्टा कारोबार को लेकर यहां लोग पूरी तरह से बेखौफ हैं। पुलिस भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। कोरर की तंग गलियों में यह धंधा खुलेआम चल रहा है। सट्टेबाज बिना डर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

CG News: इनके हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि ये सट्टा लगाने अब गली-मोहल्लों में इकट्ठा होने लगे हैं। पुलिस का कोई भय नहीं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस कारोबार में पुलिस की भी मिलीभगत हो सकती है। पुलिस कार्रवाई जो नहीं कर रही। नगर में हर दिन लाखों रुपए का सट्टा लगने का अनुमान है।
पूरा खेला सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में हो रहा है। इसका सबसे बुरा असर युवाओं पर पड़ रहा है। ये सट्टा और जुआ जैसी खतरनाक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं। इससे समाज में भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

Hindi News / Kanker / CG News: सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में चल रहा सट्टा, कारोबार में पुलिस की भी मिलीभगत!

ट्रेंडिंग वीडियो