scriptबहन के घर छिपा 25 हजार का इनामी, बहनोई की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा | Patrika News
जोधपुर

बहन के घर छिपा 25 हजार का इनामी, बहनोई की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा

– साइक्लोनर टीम की 96वीं कार्रवाई: मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में दो साल से था फरार

जोधपुरApr 09, 2025 / 11:59 pm

Vikas Choudhary

cycloner caught drugs smuggler

आरोपी प्रकाश बिश्नोई

जोधपुर.

पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन डार्क लाइट के तहत मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में दो वर्ष से फरार 25 हजार रुपए के इनामी को पकड़ लिया। पांव में फ्रैक्चर होने से वह बहन के घर में छिपा हुआ था, लेकिन बहनोई की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ा।
आइजी रेंज जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि कापरड़ा थानान्तर्गत प्रकाश बिश्नोई (30) मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार रखने के मामलों में दो साल से फरार था। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसकी तलाश में थी। इस बीच एक व्यक्ति ने आइजी कन्ट्रोल रूम में फोन कर कहा कि उसके घर में कुख्यात बदमाश छिपा हुआ है। इतना कहकर फोन काट दिया।
इस मोबाइल नम्बर से पुलिस मैरिज गार्डन के एक कर्मचारी तक पहुंची, लेकिन उसने कोई फोन नहीं किया था। उसने कैटरिंग का कार्य करने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल मांगकर किसी से बात करने की सूचना दी। उसके नम्बर लेकर पुलिस ने ग्राहक बनकर बात की। बातचीत रिकॉर्ड की और कन्ट्रोल रूम में सूचना देने वाले व्यक्ति की आवाज से मिलान कराया। दोनों की आवाज एक ही होने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने कैटरिंग व्यवसायी के पूरे परिवार की कुण्डली निकाली। जिसमें वांछित प्रकाश के साला होने की पुष्टि हुई। इस सुराग से साइक्लोनर टीम ने आंगणवा में कैटरिंग व्यवसायी के घर दबिश दी। तलाशी लेने पर प्रकाश बिश्नोई पकड़ा गया। जिसे संबंधित थाना पुलिस को सौंपा गया। कार्रवाई में एसआइ कन्हैयालाल, नेमाराम, प्रमित चौहान, देवाराम आदि शामिल थे।

बहन ने दिया उलाहना

दो साल से फरार प्रकाश दोस्त व रिश्तेदारों के घर फरारी काट रहा था। इस दौरान तेज बाइक भगाने के प्रयास में हादसे में उसका पांव फ्रैक्चर हो गया था। दोस्तों ने उससे कन्नी काट ली थी। बहन ने उसे अपने घर में पनाह दी थी, लेकिन बेटे की बीमारी व खर्चा बढ़ने से बहनोई परेशान हो गया था। तब उसने पुलिस को सूचना दे दी थी। प्रकाश के पकड़े जाते ही बहन ने पति को उलाहना दिया कि अब उसके कलेजे में ठंडक हो गई।

छह मामलों में गिरफ्तार, फिर ड्रग्स तस्करी शुरू की

पिता का बचपन में निधन हो गया था। वह टैक्सी चलाने लगा था। उसे नशे की लत लग गई थी। जिसे पूरा करने के लिए अपने काका के साथ ड्रग्स तस्करी में लिप्त हो गया था। काका के वाहनों को एस्कॉर्ट करता था। डांगियावास थाना पुलिस ने कार में दस क्विंटल डोडा पोस्त के साथ काका भंवरलाल व भतीजे प्रकाश को पकड़ा था। जमानत पर छूटने के बाद उसने सब्जी बेचना शुरू किया, लेकिन उसे फिर नशे की लत लग गई थी। वह बाड़मेर के कुख्यात तस्कर राजू फौजी के सम्पर्क में आया था। टोल पर हमले में एफआइआर दर्ज हुई थी। परिवार के हालात व पकड़े जाने की वजह से शादी के बाद उसका गोना टूट गया था। वह मांगलियावास में चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा गया था। करवड़ थाना पुलिस ने 2.68 क्विंटल डोडा पोस्त व तीन किलो अफीम जब्त की थी, लेकिन वह फरार हो गया था। चित्तौड़गड़ में राशमी थाने में एनडीपीएस एक्ट व अवैध हथियार मामले में उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

Hindi News / Jodhpur / बहन के घर छिपा 25 हजार का इनामी, बहनोई की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो