थानाधिकारी ने बताया कि 15 साल की एक किशोरी गत पांच मार्च की सुबह चार बजे बिना बताए घर से निकल गई थी। घरवाले जागे तो किशोरी के नजर न आने पर तलाश शुरू की गई, लेकिन वह नहीं मिली। इस पर परिजन ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने मोहल्ले में ही रहने वाले एक किशोर पर भगा ले जाने का अंदेशा जताया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से तलाश शुरू की तो पता लगा कि दोनों नाबालिग के अल-सुबह बीकानेर जाने वाली निजी स्लीपर बस में सवार होने का पता लगा। पुलिस बीकानेर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों निकल गए थे। पुलिस भी तलाश करते हुए जयपुर पहुंची, जहां तलाश के बाद किशोरी को दस्तयाब कर लिया गया। किशोर को भी पकड़ा गया। दोनों को जोधपुर लाया गया, जहां बयानों में पीड़िता ने किशोर पर बलात्कार का आरोप लगाया। उसका कहना था कि स्लीपर बस में दोनों में संबंध बने थे। नाबालिग होने से पुलिस ने बलात्कार व पोक्सो की धारा जोड़ी है। दोनों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा। साथ ही पीडि़ता के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए जाएंगे।