scriptजोधपुर में शिवराजसिंह चौहान ने कहा, भारत के किसानों में इतना सामर्थ्य कि दुनिया का पेट भर सके | Shivraj Singh Chauhan said in Jodhpur, Indian farmers have enough capacity to feed the world | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में शिवराजसिंह चौहान ने कहा, भारत के किसानों में इतना सामर्थ्य कि दुनिया का पेट भर सके

Jodhpur News: जोधपुर में केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि मैं केन्द्रीय मंत्री होने के साथ आज भी किसान हूं और नियमित खेत में जाता हूं।

जोधपुरMar 05, 2025 / 09:15 am

Rakesh Mishra

Shivraj Singh Chauhan

पत्रिका फोटो

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि वास्तविक चमत्कार करने का सामर्थ्य धरतीपुत्रों किसानों में है, जो शुष्क धोरों में भी खजूर एवं अन्य विशिष्ट फसलें उत्पादित कर रहे हैं। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय ‘किसान मेले’ के समापन के अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत के किसानों में इतना सामर्थ्य है कि दुनिया का पेट भर सकते हैं। किसानों के लिए खेत, खेत नहीं तीर्थ है, जहां उन्हें रोज जाना ही चाहिए। उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर विशेष बल देते हुए राष्ट्र की प्रगति में विशेष सहयोगी बताया।

मैं भी किसान, नियमित खेत जाता

केन्द्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मैं केन्द्रीय मंत्री होने के साथ आज भी किसान हूं और नियमित खेत में जाता हूं। केन्द्रीय मंत्री होते हुए भी मैं स्वागत-सत्कार में नहीं अपितु किसानों से आत्मिक मेलजोल में अधिक विश्वास रखता हूं।

जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा

उन्होंने प्राकृतिक खेती पर बल देते हुए कहा कि रासायनिक उर्वरकों से भूमि खराब हो रही है, मित्र कीट समाप्त हो रहे हैं। अगर सही तरीके से प्राकृतिक खेती की जाए तो उत्पादन घटता नहीं है। उन्होंने कहा जब कोरोना का समय था तब भी किसान लगातार खेतों में अन्न उत्पन्न कर रहे थे। देश की आत्मा किसान है और अर्थव्यवस्था किसानों पर ही निर्भर है।

मोदी का ध्येय… किसानों का विकास

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्येय है, खेती अधिक से अधिक विकसित हो व किसान खुशहाल व सम्पन्न बने। इसके लिए कम पानी की आवश्यकता वाली उन्नत किस्मों पर काम किया जा रहा है। ऐसे उर्वरक बनाए जा रहे हैं, जिनके खर्च किसान आसानी से उठा पाए। प्रधानमंत्री सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सम्मान दिया जा रहा है, साथ ही फसल खराबे से परेशानी में आए किसानों के लिए फसल बीमा में भी सुधार किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें

नवाचार की जानकारी

समापन समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय की ओर से किए गए नवाचारों की जानकारी दी। किसान मेले में विशेष अतिथियों के रूप में महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उदयपुर के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक, श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जेएस संधू, राष्ट्रीय मंत्री, किसान मोर्चा, शैलाराम सारण व ‘एक राष्ट्र एक चुनाव ‘ के सहसंयोजक महेंद्र सिंह राठौड़, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप पगारिया व में विश्वविद्यालय के कुल सचिव निशु कुमार अग्निहोत्री आदि मौजूद थे। किसान मेले में हजारों किसानों ने भाग लिया। मेले में विभिन्न प्रदर्शनियों व प्रतियोगिताओं के लिए किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में शिवराजसिंह चौहान ने कहा, भारत के किसानों में इतना सामर्थ्य कि दुनिया का पेट भर सके

ट्रेंडिंग वीडियो