scriptपुलिस को देख डोडा पोस्त से भरी एसयूवी व लग्जरी कार लावारिस छोड़ी | Patrika News
जोधपुर

पुलिस को देख डोडा पोस्त से भरी एसयूवी व लग्जरी कार लावारिस छोड़ी

– 12 बोर डबल बैरल गन, 26 जिंदा कारतूस व छह नम्बर प्लेटें जब्त, दो गिरफ्तार

जोधपुरFeb 25, 2025 / 11:54 pm

Vikas Choudhary

doda post siezed

जब्त डोडा पोस्त के साथ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की बिलाड़ा थाना पुलिस और जिला विशेष टीम डीएसटी ने ऑपरेशन भौंकाल के तहत बिलाड़ा थाने के सामने तस्करों की एसयूवी और एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार का पीछा किया, पर तस्कर ब्यावर जिले के आनंदपुर कालू क्षेत्र में दोनों वाहन छोड़कर भाग गए। एसयूवी से 393 किलो डोडा पोस्त, 12 बोर डबल बैरल की एक गन, 26 जिंदा कारतूस व छह नम्बर प्लेटें मिलीं। जिन्हें ब्यावर के आनंदपुर कालू थाना पुलिस को सौंप दिए गए।

संबंधित खबरें

उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप आने की सूचना मिली। इस पर बिलाड़ा थानाधिकारी सवाईसिंह सोढ़ा व डीएसटी के एएसआइ श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बिलाड़ा थाने के सामने संयुक्त नाकाबंदी की। इस दौरान सफेद रंग की लग्जरी कार आती नजर आई। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने यू-टर्न लिया और गलत दिशा में ही लग्जरी कार भगाने लगा। इसके पीछे आ रही एक एसयूवी ने भी यू-टर्न लिया और गलत दिशा से खारिया मीठापुर की तरफ दोनों वाहन भगाने लगे।

पीछा किया तो कच्चे रास्तों पर उतारे वाहन

पुलिस ने भी दोनों कारों का पीछा शुरू किया। तस्करों ने दोनों काराें को कच्चे रास्तों पर उतार दिया और तेज रफ्तार व लापरवाही से कारें भगाने लगे। लगातार पीछा होने पर ब्यावर जिले के आनंदपुर कालू थानान्तर्गत खराड़ी गांव में तस्करों ने दोनों कारें लावारिस छोड़ दी और पैदल उतरकर अंधेरे में खेतों से भाग निकले। पुलिस पीछा करते हुए आई और दोनों वाहनों को कब्जे में लेने के साथ ही आस-पास तलाश करवाई। काफी प्रयास के बाद अजहरूद्दीन व जितेन्द्र को हिरासत में लिया गया। एसयूवी की तलाशी लेने पर 393 किलो डोडा पोस्त, 12 बोर डबल बैरल की एक गन व 26 कारतूस और छह फर्जी नम्बर प्लेटें मिली। ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ व हथियार, वाहन व नम्बर प्लेटों के साथ दोनों आरोपी आनंदपुर थाना पुलिस को सौंप दिए। जिन्होंने एनडीपीएस एक्ट और अवैध हथियार रखने के आरोप में पीपाड़ शहर थानान्तर्गत बुजकला निवासी अजहरूद्दीन पुत्र सफी मोहम्मद और जितेन्द्र पुत्र घनश्याम दास वैष्णव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अवैध डोडा पोस्त किससे लाए थे और किन्हें सप्लाई करने वाले थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / पुलिस को देख डोडा पोस्त से भरी एसयूवी व लग्जरी कार लावारिस छोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो