scriptमोबाइल मजिस्ट्रेट कीबकरों से भरे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई… | Patrika News
जोधपुर

मोबाइल मजिस्ट्रेट कीबकरों से भरे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई…

– मोबाइल मजिस्ट्रेट की जैसलमेर हाइवे पर जब्त किए 19 वाहन

जोधपुरFeb 25, 2025 / 11:49 pm

Vikas Choudhary

mobile majistrate siezed vehicles

जैसलमेर हाइवे पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल मजिस्ट्रेट

जोधपुर.

मोबाइल मजिस्ट्रेट महानगर जोधपुर दिलीप चौधरी ने मंगलवार को जैसलमेर हाइवे पर चोखा व बड़ली के पास कागजात के अभाव में बकरों से भरी 19 बोलेरो पिकअप व जीप जब्त की। बकरों को बकरा मण्डी में खाली करवाने के बाद सभी वाहन राजीव गांधी नगर थाना परिसर में खड़े करवा दिए गए।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार मोबाइल मजिस्ट्रेट दिलीप चौधरी स्टाफ और यातायात पुलिसकर्मियों के साथ दोपहर में चोखा व बड़ली के पास पहुंचे, जहां उन्होंने जैसलमेर से जोधपुर आने वाले वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान बकरों व कुछ अन्य मवेशियों से भरी बोलेरो पिकअप व जीप आती नजर आई। जिन्हें रोककर जांच की गई तो वाहनों के दस्तावेज नहीं मिले। इस पर 19 पिकअप व जीप 207 एमवी एक्ट में जब्त कर चालान बनाए गए। मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से एकबारगी हड़कम्प मच गया। कई वाहन चालकों ने रास्ता बदला तो कई कुछ पहले ही खड़े हो गए।

Hindi News / Jodhpur / मोबाइल मजिस्ट्रेट कीबकरों से भरे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई…

ट्रेंडिंग वीडियो