जानकारी के अनुसार मोबाइल मजिस्ट्रेट दिलीप चौधरी स्टाफ और यातायात पुलिसकर्मियों के साथ दोपहर में चोखा व बड़ली के पास पहुंचे, जहां उन्होंने जैसलमेर से जोधपुर आने वाले वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान बकरों व कुछ अन्य मवेशियों से भरी बोलेरो पिकअप व जीप आती नजर आई। जिन्हें रोककर जांच की गई तो वाहनों के दस्तावेज नहीं मिले। इस पर 19 पिकअप व जीप 207 एमवी एक्ट में जब्त कर चालान बनाए गए। मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से एकबारगी हड़कम्प मच गया। कई वाहन चालकों ने रास्ता बदला तो कई कुछ पहले ही खड़े हो गए।