script50 लाख की फिरौती नहीं दी तो कार को मारी टक्कर, सब्जी लेने बाहर ही निकला था व्यापारी, बाल-बाल बचा | People Terrified After Accused Hit Car Sur To Jhunjhunu Businessman Not Paid Ransom Of 50 Lakh | Patrika News
झुंझुनू

50 लाख की फिरौती नहीं दी तो कार को मारी टक्कर, सब्जी लेने बाहर ही निकला था व्यापारी, बाल-बाल बचा

बदमाशों ने गाड़ी को कई बार टक्कर माकर क्षतिग्रस्त करने के बाद वारिसपुरा की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

झुंझुनूMar 20, 2025 / 11:15 am

Akshita Deora

Jhunjhunu Crime News: झुंझुनूं शहर के वारिसपुरा रोड पर रेलवे फाटक के पास रुपए के लेनदेन को लेकर व्यापारी की कार को जीप से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार देरवाला गांव के रहने वाले बबलू और पंकज ज्वैलरी और पिग फार्म का कारोबार करते हैं। बुधवार शाम को कार से वारिसपुरा रोड पर रेलवे फाटक के पास खड़ा कर सब्जी लेने गए। इसी दौरान समसपुर की तरफ से कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने कार को टक्कर मारनी शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने गाड़ी को कई बार टक्कर माकर क्षतिग्रस्त करने के बाद वारिसपुरा की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें

BJP नेता की 25 बीघा जमीन पर 9 घंटे तक चले 8 बुलडोजर, कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लॉटिंग, नेता राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र से थे प्रत्याशी

कोतवाली थानाधिकारी हरजिंद्ररसिंह ने बताया कि आपस में रुपए के लेनदेन के मामले को लेकर आपस में झगड़ा हुआ है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। अभी तक किसी भी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

50 लाख की फिरौती मांगने का लगाया आरोप

पीड़ित पंकज ने बताया कि एक महीने से सोनू, राहुल कालेर, अंकित मोटसरा, हितेश मिल सहित अन्य बदमाश उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे। इन्होंने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।
बुधवार शाम को कार को टक्कर मारकर जान से मारने का इरादा था। लेकिन कार से से बाहर चले जाने की वजह से वह बच गया। वहीं, बबलू ने बताया कि उनका एक पिग फार्म है और झुंझुनू के फुटला बाजार व देरवाला गांव में ज्वैलरी की दुकानें हैं। एक महीने से बदमाश फिरौती मांग रहे थे। पैसे नहीं देने पर हमें धमकियां मिल रही थी।

Hindi News / Jhunjhunu / 50 लाख की फिरौती नहीं दी तो कार को मारी टक्कर, सब्जी लेने बाहर ही निकला था व्यापारी, बाल-बाल बचा

ट्रेंडिंग वीडियो