scriptएक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी को मारी टक्कर, दुकान में घुसकर बचाई जान | History Sheeter Car Attack in Sultana Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी को मारी टक्कर, दुकान में घुसकर बचाई जान

सुलताना क्षेत्र में सक्रिय दो गिरोह के बीच फिर से टकराव होने की आशंका बन रही है। गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर रजनीश डारा किशोरपुरा ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर नरेंद्रसिंह उर्फ नीरू क्यामसर पर हमला बोल दिया।

झुंझुनूMar 20, 2025 / 09:06 pm

Kamlesh Sharma

jhnjhunu
सुलताना/चिड़ावा। सुलताना क्षेत्र में सक्रिय दो गिरोह के बीच फिर से टकराव होने की आशंका बन रही है। गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर रजनीश डारा किशोरपुरा ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर नरेंद्रसिंह उर्फ नीरू क्यामसर पर हमला बोल दिया।
रजनीश ने नरेंद्र की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पर नरेंद्र ने दुकान में घुसकर खुद को बचाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्यामसर के नरेंद्रसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे किशोरपुरा रोड पर दुकान पर गाड़ी के टायर बदलवाने के लिए आया था। तभी कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए हिस्ट्रीशीटर रजनीश डारा, आर्यन झाझडिय़ा व अन्य युवकों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: कैम्पर गाड़ी और कार में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोग जिंदा जले

अचानक हुए हमले के बाद वह खुद को बचाने के लिए भागने लगा। इस दौरान रजनीश ने नरेंद्र के पैर पर पाइप से मारी। आर्यन ने नरेंद्र की भागते समय सोने की चेन भी तोड़ ली। आरोपियों ने गाड़ी में रखे टायरों के 25 हजार रुपए भी निकाल लिए। रजनीश डारा ने नरेंद्र को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी को मारी टक्कर, दुकान में घुसकर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो