scriptJhunjhunu news :बेटे की गिरफ्तारी से पिता की सदमे से मौत, अंतिम संस्कार के लिए मिली दो घंटे की जमानत | Father dies of shock after son's arrest, gets two-hour bail for last rites | Patrika News
झुंझुनू

Jhunjhunu news :बेटे की गिरफ्तारी से पिता की सदमे से मौत, अंतिम संस्कार के लिए मिली दो घंटे की जमानत

मृतक गोवर्धन शेखावत के बेटे पवन कुमार को दो दिन पहले कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। पिता के निधन के बाद कोर्ट से उसे दो घंटे की जमानत दी। गुरुवार को शीशियां गांव में पुलिस जाप्ते के बीच पवन कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

झुंझुनूMar 28, 2025 / 12:50 pm

Jitendra

Father dies due to son's arrest
सदर पुलिस थानाक्षेत्र के गांव शीशियां में बेटे की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही पिता का निधन हो गया। परिजन का आरोप है कि सदमे से उसकी मौत हुई है। मृतक गोवर्धन शेखावत के बेटे पवन कुमार को दो दिन पहले कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। पिता के निधन के बाद कोर्ट से उसे दो घंटे की जमानत दी। गुरुवार को शीशियां गांव में पुलिस जाप्ते के बीच पवन कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। आरोपी पवन के भतीजे नरेंद्र शेखावत समेत परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटे की गिरफ्तारी से गोवर्धन को गहरा सदमा लगा, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत हो गई। कोतवाली थाना​धिकारी हरजिंदरसिंह ने बताया कि बाकरा रोड पर मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पवन के पिता की सदमे से मौत जैसा कोई मामला नहीं है।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार 26 नवंबर 2024 को बाकरा रोड स्थित वार्ड 18 में आधी रात को लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान बदमाशों ने मकान का गेट तोड़ दिया, युवक के साथ मारपीट की और महिलाओं से बदतमीजी की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मामले में पीड़ित नसीम के अनुसार, उसके बेटे हाशम का पिकअप ड्राइवर के रूप में काम करने वाले अजय राजपूत से पैसों को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने फोन पर गाली-गलौज की और देर रात करीब 10:30 बजे दो पिकअप में 20-30 लोग लाठी और सरियों के साथ उनके घर आ धमके। इनमें अजय राजपूत, पवन राजपूत, सोनू राजपूत, राजू राजपूत समेत अन्य लोग शामिल थे। बदमाशों ने गेट और दरवाजे तोड़कर हाशम पर हमला किया, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मामले में पुलिस ने बाकरा रोड से अजय राजपूत, पवन राजपूत और सोहनलाल सिंह को गिरफ्तार किया।

इनका कहना है…

बाकरा रोड पर मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पवन के पिता की सदमे से मौत जैसा कोई मामला नहीं है।

हरजिंदरसिंह, थानाधिकारी कोतवाली

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu news :बेटे की गिरफ्तारी से पिता की सदमे से मौत, अंतिम संस्कार के लिए मिली दो घंटे की जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो