scriptमेरे साथ रेप नहीं हुआ… मोनालिसा के फिल्म डायरेक्‍टर सनोज मिश्रा केस में आया नया मोड़ | I was not raped… A new twist in the case of Monalisa's film director Sanoj Mishra | Patrika News
झांसी

मेरे साथ रेप नहीं हुआ… मोनालिसा के फिल्म डायरेक्‍टर सनोज मिश्रा केस में आया नया मोड़

Film Director Sanoj Mishra: महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल देने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा (45) को दुष्कर्म में गिरफ्तार किया गया है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला कह रही है कि मेरा रेप हुआ ही नहीं…फिल्म डायरेक्‍टर सनोज मिश्रा निर्दोष हैं।

झांसीApr 04, 2025 / 01:20 pm

Aman Pandey

Case filed against Sanoj Mishra, Sanoj Mishra forced the girl to have an abortion, raped a girl who came with the desire to become a heroine, a girl from Jhansi was raped in Mumbai, a film director raped a girl from Jhansi, live-in relationship, abortion, Monalisa, viral girl Monalisa, Film Director Sanoj Mishra Arrested in rape case, rape, assault, causing miscarriage, threatening, Film Director Sanoj Mishra, Director Sanoj Mishra who offered a film to viral girl Monalisa, Mahakumbh Viral Girl Monalisa,
play icon image
महाकुंभ में वायरल मोनालिसा के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) का विवादों से पूराना नाता रहा है। इससे पहले वो फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज से पहले लापता होने की वजह से चर्चा में थे। इसके बाद महाकुंभ की मोनालिसा को कास्ट करके चर्चा में रहे। अब उन पर रेप का आरोप लगा है और दिल्ली की जेल में हैं।
पुलिस के मुताबिक, डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर जबरन अबॉर्शन कराने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। इसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इसी बीच अब ये केस नया मोड़ लेता नजर आ रहा है।

महिला बोली- रेप का केस झूठा

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जो पीड़िता का बताया जा रहा है। इसमें एक महिला दावा कर रही है कि वो सनोज मिश्रा को 5 साल से जानती है। उनके बीच लड़ाई झगड़े होते रहे हैं। वसीम रिज्वी ने इसका फायदा उठाया और डायरेक्टर को उसके जरिए फंसा दिया। महिला कह रही है कि उसी ने सनोज मिश्रा के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया, जो कि झूठा था। ऐसा करने के लिए उससे वसीम रिज्वी ने कहा था।

‘मुझे सनोज के खिलाफ भड़काया गया’

वीडियो में महिला बता रही है कि मैंने कभी नहीं बोला कि मेरा बलात्कार किया है। मेरा रेप किया है। जो मामला ये है कुछ लोगों ने मुझे बहुत ज्यादा बहकाया। दो-तीन लोग ऐसे हैं कि इतने मुझे प्रेशराइज किया कि तुझे छोड़ दिया और मोनालिसा के साथ घुम रहा है। उन्होंने मुझे एक फिमेल एडवोकेट करके दे दी। जो चीजें मैं नहीं कर सकती थी वो करके उसने दे दी। क्योंकि मैं गांव से हूं, मेरा दिमाग इतना नहीं चलता। उन्होंने बोला कि मैं तुम्हारी बहन हूं और एडवोकेट भी हूं। अगर ऐसा कुछ है लड़ाई-झगड़े हैं तो एक एफआईआर दे दो। मैंने कहा ठीक है। ये चीज तो मैं पहले ही बोलती रहती थी कि एफआईआर कर दूंगी, लेकिन मैंने ये कभी नहीं बोला कि उन्होंने रेप किया। अपनी एफआईआर की कॉपी मैंने लिख दी।

विरोध करने पर मिली धमकी

इसके बाद उन्होंने एक्सपर्ट्स को पैसे देकर वो चीजें लिखवा दी। झूठी 376 और 554 की भी धारा लगवा दी। जब मैंने विरोध किया कि मेरे साथ रेप नहीं हुआ है आपने ऐसा क्यों लिखवाया तो उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होगा। बस तुम्हारा केस मजबूत हो जाएगा। जब मुझे मेरी गलती का एहसास हुआ तो मैं उनके पास गई और अपना केस वापस लेने की बात कही तो वो लोग मुझे धमकाने लगे। कहते हैं कि एफआईआर हो चुका है और तुम्हारी सारी चीजें हमारे पास है क्या कर लोगी तुम? वीडियो बनाकर बताओ कि केस वापस क्यों ले रही हो।’
यह भी पढ़ें

क्रिकेटर शमी की बहन की सास से होगी वसूली, मनरेगा फर्जीवाड़ा में 8 अधिकारी और कर्मचारियों पर गिरी गाज

‘सनोज बिल्कुल निर्दोष’

इतना ही नहीं, महिला आगे कहती है, ‘मेरे साथ कोई रेप नहीं हुआ। ये बात झूठी है। मैं 5 साल से उनके साथ हूं। मैं अपनी मर्जी से उनके साथ रहती थी। हां, हम दोनों के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग हुए, जिसका इन लोगों ने फायदा उठाया और हम दोनों को फंसा दिया। मैंने हाईकोर्ट तक में अपना एफिडेविट दिया कि उनको बेल दे दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सनोज बिल्कुल निर्दोष है। उसने मेरे साथ कोई रेप नहीं किया। हालांकि, पत्रिका इस वी‌डियों की पुष्टि नहीं करता है कि सनोज पर रेप का आरोप लगाने वाली यही महिला है।

Hindi News / Jhansi / मेरे साथ रेप नहीं हुआ… मोनालिसा के फिल्म डायरेक्‍टर सनोज मिश्रा केस में आया नया मोड़

ट्रेंडिंग वीडियो