scriptजिले में अफीम किसानों की तुलाई आज से, निगरानी के लिए लगाए एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे | - 1675 सीपीएस के पट्टों की होगी तुलाई | Patrika News
झालावाड़

जिले में अफीम किसानों की तुलाई आज से, निगरानी के लिए लगाए एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे

– 1675 सीपीएस के पट्टों की होगी तुलाई

झालावाड़Apr 03, 2025 / 11:48 am

harisingh gurjar

– 1675 सीपीएस के पट्टों की होगी तुलाई

-1169 चीरे वाले पट्टों की होगी तुलाई

झालावाड़.जिले में अफीम किसानों की फसल की तुलाई गुरुवार से गोविन्द भवन में शुरू होगी। यहां अफीम किसानों के लिए छाया-पानी की पुरी व्यवस्था की गई है। जिले में चीरा व सीपीएस दोनों तरह के 2844 किसानों की अफीम की तुलाई होगी। एक दिन में करीब 150 किसानों को अफीम की तुलाई के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए किसानों को तहसील वार तारीख दी गई है, उसी तारीख पर किसानों को तुलाई केन्द्र पर पहुंचना होगा। इसमें 1219 अफीम पट्टे चीरा वाले व 1685 सीपीएस पद्धति वाले है। जिले में 20 अप्रेल तक चलेगी तुलाई- जिले में अफीम किसानों की चीरा लगी हुई अफीम की तुलाई गुरुवार से शुरू होगी। जो 6 अप्रेल तक चलेगी। वहीं सीपीएस पद्धति वाली अफीम की तुलाई 8 अप्रेल से शुरू होगी जो 20 अप्रेल तक चलेगी। गोविन्द भवन में नारकोटिक्स विभाग की ओर से अफीम तुलाई के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है।

ऑनलाइन देख सकेंगे व्यवस्था-

नारकोटिक्स विभाग की ओर से तुलाई केन्द्र पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। जिसमें नारकोटिक्स कमिश्नर ग्वालियर व कोटा से तुलाई को ऑनलाइन देखकर मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इसके िलए 12 सीसीटीवी कैमरे तुलाई केन्द्र पर लगाए गए है। वहीं एक दर्जन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिसमें चार अधिकारी बाहर से भी बुलाए गए है।

फैक्ट फाइल-

-जिले में चीरे वाले पट्टों की तुलाई होगी- 1219

– जिले में सीपीएस पद्धति के पट्टों की तुलाई होगी- 1685

– जिले में 50 चीरे (गम) वाले किसानों ने तथा 10 सीपीएस वाले किसानों ने हंकाई के लिए आवेदन किया था, जिनकी फसल विभाग द्वारा हंकवा दी गई है।
2 बेलर मंगवाए-

नारकोटिक्स विभाग की ओर से कोटा से 2 बेलर मंगवाए गए है। जो सीपीएस पद्धति वाले 1685 किसानों की अफीम को डोडे सहित कंप्रेस्डकर सिल्ली बनाकर कट्टों में पैक करेंगे।

20 तक चलेगी-

जिले में अफीम की तुलाई गुरुवार से शुरू होगी। जो 20 अप्रेल तक चलेगी। पहले गम वाले किसानों की उसके बाद सीपीएस पद्धति वाले पट्टों की तुलाई होगी। तुलाई पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से होगी। इसके लिए कैमरे लगाए गए है।जिससे उच्चाधिकारी ग्वालियर व कोटा से देख सकेंगे।

महेन्द्र कुमार जैन, जिला अफीम अधिकारी,झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / जिले में अफीम किसानों की तुलाई आज से, निगरानी के लिए लगाए एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे

ट्रेंडिंग वीडियो