अब जलदाय विभाग से नल कनेक्शन लेना लोगों को आसान होगा। विभाग की ओर से नए उपभोक्ताओं को नल कनेक्शन के लिए चक्कर नहीं लगवाने पड़ेंगे। इसके लिए जलदाय विभाग ने राज्य में सरलीकृत जल कनेक्शन योजना शुरू की है। ताकि नया नल कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो।
नया नल कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को सिर्फ 8100 रुपए का शुल्क के साथ फाइल कार्यालय में आकर जमा करवाना होगा। इसके बाद जलदाय विभाग खुद के स्तर पर ही उपभोक्ताओं के घरों तक नल कनेक्शन की सभी कार्रवाई करेगा। जलदाय विभाग के अधिकारी ने बताया कि नल कनेक्शन की प्रक्रिया सरलीकरण व एकल खिड़की सुविधा उपलब्ध होने के बाद सड़क कटाई व जीर्णोद्धार का कार्य विभाग अनुबंध पर करवाएगा।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजेन्द्र मीणा ने बताया कि विभाग की नई योजना के तहत अब नल कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को नगरपालिका, ग्राम पंचायत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पहले उपभोक्ता को सबंधित निकाय से सड़क खुदाई के लिए एनओसी लेनी पड़ती थी। इसके बाद विभाग डिमांड नोटिस जारी करता था। बाद में कनेक्शन जारी करता था।
सब कुछ विभाग का
नल कनेक्शन के दौरान पाइप फिटिंग के नाम पर उपभोक्ताओं से प्लबर मनमानी राशि वसूल करते है।लेकिन अब जलदाय विभाग की ओर से ही यह कार्य भी किया जाएगा। उपभोक्ताओं के घरों में जलदाय विभाग की ओर से पाइप फिटिंग के साथ ही पाइप तक दिया जाएगा।
इनका कहना है
विभाग ने नए नल कनेक्शन को लेकर योजना बनाई है। इससे उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। उपभोक्ताओं को नल कनेक्शन के लिए विभाग को 8100 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा और इसके बाद विभाग के स्तर पर ही सभी कार्रवाई की जाएगी। – राजेन्द्र मीणा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग भवानीमडी